AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

Ahmedabad. शहर के वेजलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नवा वणझर गांव में बसने वाले लोगों की पांच दशक पुरानी समस्या हल होने वाली है।
रविवार को स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस गांव के लोगों को उनके घर-जमीन के मालिकाना हक के सरकारी कागजात (सनद) सौंपेंगे। इसके लिए नवा वणझर गांव के भवानी चौक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम होगा।
वेजलपुर के विधायक अमित ठाकर की मेहनत और लगातार प्रयत्नों के चलते यह मुद्दा हल होने जा रहा है। ठाकर ने बताया कि उन्हें जब 2022 में वेजलपुर सीट से भाजपा का टिकट मिला तो वह चुनाव प्रचार के लिए नवा वणझर गांव में गए। तब वहां के लोगों ने अपनी इस जटिल समस्या के बारे में बताया। तब से वह लगातार इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रयासरत थे। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन और मदद दोनों ही मिली, जिसके चलते इस गांव के 239 मकान में रहने वाले लोगों की पांच दशक पुरानी समस्या हल होने जा रही है। इसमें से 180 लोगों को 28 दिसंबर को सनद मिलेगी।
विधायक ठाकर ने बताया कि अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे बसा जूना वणझर गांव वर्ष 1973 में साबरमती नदी में आई बाढ़ में बह गया था। गांव के घर और जमीन सब बर्बाद हो गई थी ऐसे में उस समय राज्य सरकार ने पास में ही गांव के लोगों को घर बनाने के लिए जमीन आवंटित की। वहां पर नवा वणझर गांव बसा। लोगों ने मकान बनाए। किन्हीं कारणों से नवा वणझर गांव में बाढ़ प्रभावितों को आवंटित जमीन और मकान के जो मालिकाना हक के प्रमाण-पत्र (सनद) मिलने चाहिए थे, वह नहीं मिल पाए। उन्होंने स्थानीय विधायक के नाते पहले कलक्टर के समक्ष फिर मनपा आयुक्त के समक्ष इस मुद्दे को लगातार उठाया। अब गांव के लोगों को मालिकाना हक के प्रमाण-पत्र मिलने जा रहे हैं।
नवा वणझर गांव निवासी विष्णु पटेल कहते हैं कि 50 सालों से उन्हें उनके मकान की सनद (सरकारी प्रोपर्टी कार्ड) नहीं मिली। नागर पटेल ने कहा कि मकान पर लोन भी नहीं मिलती थी। नारण प्रजापति ने कहा कि कागजात नहीं होने से मकान किसी को बेच भी नहीं सकते थे। रमण प्रजापति ने कहा कि कई सालों से प्रयास किए, लेकिन सफलता अब जाकर मिली है।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?

लव सोनकर
लव सोनकर - 9 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पिछले 7 सालों से डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं और कई संस्थानों में अपना योगदान दि है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता ए...और पढ़ें...
संबंधित विषय:
Updated on:
27 Dec 2025 10:04 pm
Published on:
27 Dec 2025 10:03 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।