19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर में फिर बदला मौसम का मिजाज, कोहरे ने बढ़ाई ठंड

रविवार को अलवर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। सुबह के समय घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई।

less than 1 minute read
Google source verification

रविवार को अलवर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। सुबह के समय घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी काफी कम रही, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई। बीते कुछ दिनों से जिले में अच्छी धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी, लेकिन रविवार को अचानक बढ़े कोहरे और सर्द हवा ने फिर ठिठुरन बढ़ा दी।

मौसम में आए इस बदलाव का सीधा असर जनजीवन पर दिखा। सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोग भी कम नजर आए, वहीं वाहन चालकों को लाइटें जलाकर सफर करना पड़ा। हालांकि किसानों के लिए यह बदलाव राहत भरा माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार कोहरे और बढ़ी नमी से रबी फसलों को फायदा मिलने की संभावना है, जिससे फसलों की बढ़वार बेहतर होगी।


मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों तक पहुंच रहा है। इसी कारण सर्दी का प्रकोप फिर बढ़ा है। विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसके चलते आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। ऐसे में लोगों को सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।