AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

अंबिकापुर। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) देश का चर्चित क्वीज शो है। इसके हॉट सीट पर पहुंचना लोगों का सपना होता है, लेकिन सरगुजा जिले के अंबिकापुर निवासी शिक्षिका विभा चौबे (Vibha Chaube in KBC) ने यह कर दिखाया है। वे केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच चुकी हैं। वे महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 31 दिसंबर व 1 जनवरी को आने वाले शो में दिखाई देंगीं। केबीसी की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें वे अमिताभ बच्चन को खास अंदाज में गुलाब का फूल दे रही हैं। विभा की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों समेत शहरवासियों में खुशी की लहर है।
बता दें कि अंबिकापुर निवासी विभा चौबे (Vibha Chaube in KBC) ने अपनी मेहनत, ज्ञान और आत्मविश्वास के बल पर ये उपलब्धि हासिल की है। वे प्रतिष्ठित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट तक पहुंचने वाली जिले की पहली महिला बन गई हैं।

केबीसी द्वारा जारी किए गए पहले प्रोमो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विभा चौबे 31 दिसंबर और 1 जनवरी को महानायक अमिताभ बच्चन (Vibha Chaube in KBC) के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों का सामना करती दिखाई देंगी। प्रोमो सामने आते ही सरगुजा जिले सहित शिक्षा जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।
उनकी (Vibha Chaube in KBC) यह सफलता विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं, छात्राओं और शिक्षकों को आगे बढऩे की प्रेरणा देगी। आज विभा चौबे की पहचान केवल एक शिक्षिका के रूप में नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की उस बेटी के रूप में हो चुकी है, जिसने बच्चों को ज्ञान देते-देते खुद इतिहास रच दिया।
विभा चौबे (Vibha Chaube in KBC) जिले के दरिमा Girls हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनके पति प्रमेंद्र चौबे मैनपाट के मिडिल स्कूल में प्राचार्य हैं।
उन्होंने हर कदम पर उनका उत्साह बढ़ाया। विभा वर्षों से स्कूली छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही हैं। पढ़ाने के साथ-साथ निरंतर ज्ञान अर्जन की उनकी साधना ही उन्हें केबीसी जैसे राष्ट्रीय मंच तक ले गई।
विभा चौबे (Vibha Chaube in KBC) ने अमिताभ बच्चन को शायराना अंदाज में घुटनों पर बैठकर गुलाब का फूल दिया। विभा ने स्वरचित शायरी ‘जैसा प्यार एक किसान को अपनी फसल से होता है, जैसा प्यार एक कुम्हार को अपने चक्के से होता है और जैसा प्यार एक भक्त को अपने आराध्य से होता है, मैं वहीं प्यार आपके लिए लेकर आई हूं। इसे सुनकर अमिताभ बच्चन भी खुश हो गए।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Updated on:
24 Dec 2025 07:35 pm
Published on:
24 Dec 2025 06:12 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।