AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

जयपुर. बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर बाड़मेर में तैनात बधाल निवासी दीपेंद्र सिंह शेखावत पुत्र रघुवीर सिंह की रविवार रात ड्यूटी के दौरान अचानक हृदयाघात से निधन से शोक की लहर दौड़ गई। पार्थिव देह पहुंचने पर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए लोग बाजार में एकत्र हुए। सुबह रेनवाल एसडीएम सुनीता मीणा, तहसीलदार कोमल यादव, सीओ प्रियंका वैष्णव, सरपंच विजय कुमार सामोता, आरएएस उत्तम सिंह शेखावत, पंसस संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सुरपुरा, सतनारायण, गिरदावर नारायण जाट, पटवारी मुकेश बुलडक, पटवारी सुभाष काजला, मेवाराम बेणीवाल, नरसाराम गौरा बधाल पुलिस चौकी पहुंचे।
करीब सुबह ग्यारह बजे तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह पुलिस चौकी बधाल पर सेना के वाहन में पहुंची तो पूरा गांव भारतमाता के जयकारे तथा दीपेंद्र सिंह जिन्दाबाद के नारों ससे गूंज उठा। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली जो शहीद के पैतृक निवास पर पहुंची। इसके बाद दादिया मार्ग पर गोशाला के पास सैन्य सम्मान से बीएसएफ के जवान को नम आंखों से विदाई दी गई। बेटियों ने दीपेंद्र सिंह शेखावत को मुखाग्नि दी। इससे पूर्व सैन्य अधिकारी ने शहीद की पुत्री चंचल कंवर को शहीद की पार्थिव देह पर लिपटा तिरंगा संभलाया।
2007 में हुए बीएसएफ में तैनाती
जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय दीपेंद्र सिंह शेखावत की दिसम्बर 2007 में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स में तैनाती हुई। उनका परिवार करीब दो दशक से मेड़ता के पास गांव में रहता है। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा बधाल में ग्रहण की। पिता कृषक व माता प्रवीण कंवर गृहणी हैं। शहीद के परिवार में माता पिता व ललिता कंवर व दो पुत्रियां चंचल कंवर व पायल कंवर हैं। दोनों बेटियां मेडता में दसवीं कक्षा की छात्रा हैं। दीपेन्द्र सिंह की जन्मस्थली बधाल में होने के कारण यहां अंतिम संस्कार किया गया।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
29 Apr 2025 07:09 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।