AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

जयपुर. जुगल बाजार बगरू में तीन पहले हुई ज्वैलरी शोरूम लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त हथियार व वाहन जब्त किए हैं। पुलिस अब फरार हुए एक बदमाश की तलाश कर रही है। पूछताछ में पता चला कि बदमाशों ने जल्दी पैसा वाला बनने के लिए वारदात को अंजाम दिया है। खुलासे में प्रतापगढ़ व नारनौल पुलिस का भी सहयोग रहा।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि बगरू के जुगल बाजार में मनमोहन शर्मा के ज्वैलरी शोरूम में 22 अप्रेल की शाम तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के विरोध में व्यापारियों ने बगरू के बाजार बंद कर धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया था। वारदात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंघल के सुपरविजन व सहायक पुलिस उपायुक्त बगरू हेमेंद्र शर्मा के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
तीन टीमों ने वारदात में शामिल बदमाशों के रूट व हुलिए के आधार पर डेटाबेस तैयार कर सदिग्धों की पहचान के लिए कई जिलों व समीपवर्ती राज्यों में तलाश की। सीसीटीवी फुटेज में हुलिये के आधार पर बदमाशों की पहचान सुनिश्चित की। वहीं संदिग्धों के निवास पर दबिश दी लेकिन बदमाश ठिकाना बदलते रहे। इसके बाद एक बदमाश की जोधपुर में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम ने सोहेल पुत्र अब्दुल मजीद निवासी चौकुटी फाटक, बीकानेर हाल गुलजारपुरा मोहल्ला जोधपुर को गिरफ्तार किया।
उससे पूछताछ में पता चला कि उसके दो साथी जयपुर में हैं। इस पर कन्हैयालाल शर्मा उर्फ चीकू पण्डित पुत्र सुरेश कुमार शर्मा निवासी वार्ड-27 परशुरामनगर देगावास थाना तारानगर जिला चूरू हाल शिव मन्दिर के सामने रीको एरिया बगरू व कंटेनर चालक प्यारेलाल लुहार पुत्र राधाकिशन निवासी गांव कुराडिया माताजी का खेड़ा थाना जहाजपुर जिला भीलवाड़ा को दबिश देकर पकड़ा। इनके पास से लूट की वारदात में प्रयुक्त 2 देशी कट्टे, 3 जिंदा कारतूस, दो बाइक व कंटेनर को भी जब्त किया। साथ ही ज्वैलरी शोरूम से लूटे गए जेवरात बरामद किए।
कन्हैया व कौशल ने बनाई लूट की योजना
बदमाशों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि सोहेल खान व कन्हैयालाल शर्मा की जेल में मुलाकात हुई थी। वारदात में शामिल कन्हैया और कौशल सजा काटने के बाद बगरू रीको में साथ काम कर रहे थे। इस बीच दोनों ने बड़ी वारदात कर जल्द पैसा कमाने का प्लान बनाया। कन्हैया व कौशल ने इसी प्लान के तहत बगरू के मुथुट फाइनेंस बैंक रैकी की। इसके अलावा बगरू में ही एक बड़ी ज्वैलरी की दुकान, बीकानेर के प्रसिद्ध ज्वैलरी शोरूम व तारानगर में ज्वैलरी शोरूम की रैकी की। दोनों ने कंटेनर चालक प्यारेलाल को ज्वैलरी शोरूम लूटने की योजना में शामिल किया। इसका काम आरोपियों को कंटेनर से वारदात करने से पहले छोड़ना और वारदात के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान तक पहुंचाना था।
कन्हैया उर्फ चीकू ने सोहल से सम्पर्क कर वारदात के लिए उसे जोधपुर से जयपुर बुलाया। हथियार व देशी बम की व्यवस्था की जिम्मेदारी कौशल की थी। बगरू में घटना के दिन कन्हैयालाल उर्फ चीकू ने सोहेल खान को कई बार रैकी करवाई थी। प्लान के अनुसार आरोपी ने घटना को अंजाम देकर कंटेनर के पास पहुंचे और वहां से फरार हो गए। अब पुलिस मास्टरमाइंड कौशल की तलाश कर रही है।
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
बगरू थानाधिकारी दिनेश शर्मा, करधनी थानाधिकारी सवाईसिंह, डीएसटी प्रभारी जयपुर पश्चिम गणेश सैनी, बिन्दायका थानाधिकारी विनोद कुमार, भांकरोटा उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, बगरू एसआई भोपाल सिंह, भांकरोटा एसआई विमेलश कुमार, एसआई पुरुषोत्तम, हैड कांस्टेबल दिनेश शर्मा, पवन काजला, कृष्णचन्द, करण, सुनील, छोटूराम, नरेन्द्र कुमार, राजेंद्र, सुरेश, मुकुट, सांवरमल की अहम भूमिका रही।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
26 Apr 2025 11:14 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।