AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
भिण्ड. एसपी डॉ. असित यादव ने प्रेस कॉन्फरेंस में खुलासा किया कि मुख्य आरोपी मिक्कू उर्फ विशाल पुत्र रणदीप सिंह उर्फ गुट्टे भदौरिया का मृतक की बहन से प्रेम प्रसंग था। उसके पिता और भाई ने देख लिया था, जिससे आरोपी की मारपीट भी की थी। मारपीट और कहे गए शब्दों से आरोपी अपमानित महसूस कर रहा था। यह बात उसने अपने दादा बृजनारायण सिंह भदौरिया को बताई थी। बाबा ने इसके लिए मिहोना थाने के आपराधिक किस्म के व्यक्ति तेज सिंह से बात कराई। तेज सिंह ने हथियार और अन्य मदद के साथ पूरी प्लानिंग की और दोस्तों के सहयोग से घटना को अंजाम देने पर जोर दिया। इसके बाद मिक्कू अपने गांव के दोस्त भोला भदौरिया को कॉल किया। भोला 12 फरवरी को गुजरात से चला और 13 को भिण्ड आ गया। 14 को प्लानिंग कर होटल में 21 फरवरी को रूम नंबर 302 लिया और पूरे होटल की रैकी कर यह देख लिया कि कहां से आना है और कहां से भागना है। उसके बाद एक और साथी रजत भदौरिया, निवासी बहर्रायकापुरा को होटल की रैकी करने के लिए साथ लिया। रजत ने यह देख लिया कि होटल के संचालक और उनके बेटों की गतिविधियां क्या हैं। इसके बाद सात मार्च को फिर से रूम नंबर 301 बुक कराया। मिक्कू पहले से होटल में था और देर रात मृतक का भाई कहीं से लौटकर आया तभी मिक्कू अपने साथी भोला को नीचे से ऊपर होटल में ले गया। सीसीटीवी कैमरे में वही तस्वीर कैद हो गई। आरोपियों ने किसी रवि तिवारी के नाम से रूम बुक किया था। पुलिस इस रवि तिवारी के बारे में भी पता लगा रही है।
मृतक के कमरे में खुलता है दरवाजा
होटल का रूम नंबर 301 मृतक प्रणाम जैन के कमरे में खुलता है। अंदर की ओर से उसमें ताला लगा था, जिसे तोडकऱ आरोपी अंदर प्रवेश किए और छह गोलियां चलाईं। पांच लगीं, एक फंस गई तो साथी भोला को लग गई, इसके बाद आरोपी अंदर से दरवाजा बंद करके पीछे खिडक़ी के रास्ते भाग गए। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने वारदात के बाद अपने दादा बृजनारायण सिंह भदौरिया के पास पिस्टल रख दी थी, जिसे जब्त कर लिया गया है। एक मैग्जीन और थी, जिसे बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
आरोपी पांच दिन के पीआर पर
आरोपियों की गिरफ्तारी दिखाने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड मांगी। न्यायालय ने पुलिस को पांच दिन की रिमांड दे दी है। इस दौरान दूसरी मैग्जीन बरामद करने के साथ ही बाकी साथियों की विस्तृत पड़ताल की जाएगी। रवि तिवारी के नाम से फर्जी आईडी का उपयोग किया, यह आईडी आगरा के पते पर थी।
कथन-
प्रणाम जैन के हत्या के दोनों प्रमुख आरोपी गिरफ्त किए जा चुके हैं। षडय़ंत्र और प्लानिंग मेंं तीन और सहयोगी हैं, जिनके नाम सामने आ चुके हैं, उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही हैं, जल्द ही बाकी परतें खुल जाएंगी। हत्या प्रेम प्रसंग में पिता और भाई के बाधा बनने पर की गई है।
डॉ. असित यादव, एसपी, भिण्ड।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
11 Mar 2024 09:57 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।