AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

भिवाड़ी. समतल चौक पर नालों के ओवरफ्लो की समस्या का समाधान होगा। बीडा यहां पर पुलिया को ऊंचा कर बड़ी निर्मित करेगी, जिससे बड़े वाहन आसानी से गुजर सकें और पानी भी आसानी से रोड के दूसरी तरफ निकल जाए। साथ ही यहां पर कुछ क्षेत्र में रोड को चौड़ा किया जाएगा। समतल चौक के आसपास मुख्य बाजार है। जिसकी वजह से चौराहे पर व्यस्तता रहती है। यहां गंदा पानी भरने से आमजन एवं वाहन चालकों को रोजाना मुश्किल झेलनी पड़ती है। समतल चौक पर पुलिया और गंदे पानी की वजह से हालात विकट बने हुए हैं। बारिश के अलावा आम दिनों में यहां पर गंदा पानी नियमित रूप से भरा रहता है। जिसकी वजह से हल्की एवं भारी वाहनों को परेशानी होती है। राहगीरों के निकलने के लिए रास्ता नहीं बचता। दो पहिया वाहन चालकों के ऊपर गंदे पानी के छींटे पड़ते हैं। भारी वाहन पुलिया के ऊपर फंसने की स्थिति में होते हैं। रेवाड़ी पलवल हाईवे पर स्थित समतल चौक भिवाड़ी का मुख्य चौराहा है। एक तरफ का रास्ता जिला अस्पताल, सदर बाजार और औद्योगिक क्षेत्र के लिए जाता है। दूसरी तरफ नंगलिया गांव सहित अन्य मजदूर कॉलोनियां है। भिवाड़ी मोड से फूलबाग जाने के लिए भी यही रास्ता है। यहां दिनभर में हजारों हल्के भारी वाहन गुजरते हैं। शहरवासी भी यहां खरीदारी के लिए आते हैं। ऐसी स्थिति में सभी को उक्त चौराहे की पुलिया के ऊपर और गंदे पानी के बीच में से निकलना पड़ता है। समतल चौक शहर के बीच में है। आरएचबी सेक्टर की ओर से आने वाले पानी की क्रॉसिंग के लिए सडक़ पर पुलिया बनाई गई है। क्रॉसिंग पर नाली जाम हो जाती है, जिसकी वजह से अक्सर पानी भरा रहता है। बारिश में यहां विकराल समस्या हो जाती है। हाईवे होने के बावजूद एक से डेढ़ फीट पानी भर जाता है। सडक़ पर गढ्ढे होने से वाहनों के पलटने का खतरा रहता है। उक्त चौराहे की समस्या से शहरवासियों के साथ अधिकारी भी अवगत हैं। अगर अधिकारियों को बीडा में बैठक के लिए आना हो, या फिर बीडा से रीको चौक फूलबाग आना हो, तब इस एनएच के रास्ते को छोडकऱ गौरवपथ से गाडिय़ों को निकाला जाता है। जिस समस्या से जनता रोजाना जूझ रही है, अधिकारी उससे बचकर निकल जाते हैं। किसी बड़े अधिकारी के आने पर समतल चौक पर सफाई से लेकर रखरखाव करा दिया जाता है।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Updated on:
11 Dec 2025 07:07 pm
Published on:
11 Dec 2025 07:06 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।