AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

ये विशेष ट्रेनें चलाई जा रहीं
- ट्रेन 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे विदिशा के रास्ते रात 12.20 बजे बीना पहुंचेगी। यहां से सतना होते हुए अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली विशेष ट्रेन सोमवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे चलकर कटनी मुड़वारा होते हुए रात 1.55 बजे बीना और सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना होली विशेष ट्रेन 10 व 17 मार्च को डा. आंबेडकर नगर स्टेशन से तड़के 5.05 बजे चलकर सुबह 8.28 बजे संत हिरदाराम नगर से होकर सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना स्टेशन होते हुए अगले दिन तड़के चार पटना स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 09344 पटना- डा. आंबेडकर नगर होली विशेष ट्रेन 11 व 18 मार्च को पटना स्टेशन से सुबह 7.20 बजे चलकर सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर स्टेशन होते हुए रात 1.53 बजे संत हिरदाराम नगर और तड़के 6.15 बजे डा. आंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 02155 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार व 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे चलकर नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर होते हुए अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 02156 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार व 13 मार्च को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे चलकर, सतना, मैहर, कटनी, सिहोरा रोड, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया के रास्ते अगले दिन तड़के चार इटारसी और सुबह 5.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
- ट्रेन 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अगले छह माह तक हरदा स्टेशन पर ठहराव लेकर चल रही है। यह रात 2.21 बजे हरदा स्टेशन पहुंचती है।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
05 Mar 2023 07:20 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।