AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पश्चिम मध्य रेलवे के इन प्रोजेक्ट पर खर्च होगी राशि
-नई लाइनों का निर्माण - रुपये 2014 करोड़।
-दोहरीकरण/तिहरीकरण - रुपये 1521.30 करोड़।
-ट्रैफिक फेसीलिटिस - रुपये 114.71 करोड़।
-रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्राॅसिंग) - रुपये 18.74 करोड़।
-रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी) - रुपये 574.03 करोड़।
-ट्रैक रिन्यूवल - रुपये 1090 करोड़।
-ब्रिज वर्क/टनल वर्क - रुपये 100 करोड़।
-सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन - रुपये 207.10 करोड़।
-इलेक्ट्रिकल वर्क - रुपये 106.07 करोड़
- कस्टमर एमेनिटीस- रुपये 250.10 करोड़।
-अन्य योजनाओं के अंतर्गत- रुपये 2878.25 करोड़।
- ललितपुर-सिंगरौली नई लाइन (541 किमी) के लिए - रुपये 700 करोड़।
- रामगंजमंडी-भोपाल नई लाइन (262 किमी) के लिए - रुपये 800 करोड़।
- इंदौर-जबलपुर नई लाइन (342 किमी) के लिए - रुपये 514.40 करोड़।
- बुदनी-बरखेड़ा तीसरी लाइन (33 किमी) - रुपये 50 करोड़।
- कटनी-सिंगरौली (261 किमी) दोहरीकरण के लिए - रुपये 400 करोड़।
-बीना-कटनी (279 किमी) तीसरी लाइन - रुपये 565 करोड़।
-सतना-रीवा (50 किमी) - रुपये 55 करोड़।
- कटनी ग्रेड सेपरेटर वायडक्ट (21.5 किमी) - रुपये 300 करोड़।
- पवारखेड़ा-जुझारपुर सिंगल लाइन फ्लाई ओवर (16 किमी.)- रूपये 50 करोड़।
- अन्य परियोजनाओं के लिए - रूपये 101.30 करोड़।
- इटारसी नार्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर/फ्लाई ओवर यार्ड रिमोडलिंग सहित - रूपये 15 करोड़।
- मदनमहल स्टेशन कोचिंग टर्मिनल एवं हाउबाग स्टेशन कोचिंग काम्पलेक्स - रुपये 15 करोड़।
- अन्य ट्रैफिक सुविधाओं के लिए - रूपये 84.71 करोड़।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
03 Feb 2023 09:24 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।