AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

भोपाल. खाद्य एवं औषधि और नापतौल विभाग की संयुक्त कार्रवाई बुधवार को भी जारी रही। इस दौरान टीम को कई होटलों में गंदगी मिली। टीम जब एयरपोर्ट रोड स्थित होटल स्कॉई लाइन पहुंची तो वहां किचन में खाने की चीजों को खुला रखा गया था। इसके साथ ही यहां वेज और नानवेज भी एकसाथ रखे हुए मिले। इसके साथ ही जवाहर चौक स्थित राजस्थान मिष्ठान भंडार के किचन में टीम को खासी गंदगी मिली। दोनों जगह टीम ने सैंपल कलेक्शन के साथ ही नोटिस भी जारी किया।
गुरुवार को टीम सबसे पहले जवाहर चौक राजस्थान मिष्ठान भंडार गई, यहां गंदे बर्तनों में मिठाई बनाने का सामान रखा गया था वहीं जिस जगह यह बर्तन रखे थे वहां भी खासी गंदगी थी। टीम ने यहां से मिर्च और चटनी का सैंपल लिया।
एयरपोर्ट रोड पर होटल स्कॉई लाइन में भी गंदगी देखकर अफसर भड़क गए। यहां किचन में वेज और नानवेज एक साथ रखे हुए थे। टीम ने यहां सुधार करने की नसीहत देते हुए दाल, चावल के सैंपल लिए हैं। इसके साथ दस नंबर मार्केट स्थित दिल्ली दरबार, रोशनपुरा स्थित प्रोटीन प्वाइंट, एयरपोर्ट रोड स्थित लीला फूड से जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।
- खुले में डिलेवरी करने पर 127 सिलेंडर जब्त
इधर नापतौल विभाग ने खुले में डिलेवर हो रहे सिलेंडरों पर भी कार्रवाई की। जिसके तहत ब्लू फ्लेम भारत गैस एजेंसी से 36 घरेलू गैस सिलेंडर और टाटा-407, बुक एन कुक गैस एजेंसी से 6 सिलेंडर के साथ टाटा-407 और चंद्रकांता इंडेन गैस एजेंसी से 85 सिलेंडर सहित एक ट्रक जब्त किया है। तीनों वाहनों से 127 सिलेंडर जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही टीम ने छह नंबर हॉकर्स जोन से सेम फास्ट फूड से 2, विश्वनाथ साउथ इंडियन से 2, सरन टी स्टॉल से 1 और साउथ इंडियन कार्नर से एक घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किया।
तौल में भी मिली गड़बड़
बुधवार को नापतौल विभाग ने जवाहर चौक स्थित राजस्थान मिष्ठान भंडार, हॉकर्स कॉर्नर 6 नंबर बस स्टॉप के साथ कई फूड स्टॉल पर तौल कांटे की जांच की। यहां गड़बड़ी मिलने पर मामला दर्ज किया है।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
19 Jul 2019 07:35 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।