17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Train Cancelled List Today: रेलवे ने भोपाल से लेकर हैदराबाद तक कई सारी ट्रेनें करी कैंसिल, चेक कर लें पूरी लिस्ट

Train Cancelled List Today: यहां जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें हैं कैंसिल

less than 1 minute read
Google source verification
TRAIN NEWS

Train Cancelled List Today: भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है, लेकिन अगर किसी ट्रेन को रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल करता है तो इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पैसेंजर्स के लिए रेलवे इन ट्रेनों से संबंधित जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती है। रेलवे ने बताया है कि हैदराबाद के पास रेलवे ट्रेक मेंटनेंस के चलते भोपाल से हैदराबाद की तरफ जाने वाली अनेक ट्रेनों को निरस्त किया गया है। सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की है कि वो यात्रा शुरू करने से पहले ऑन लाइन पूछताछ जरूर कर लें।

कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12641 कन्याकुमारी- हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 26 अप्रेल,1,3, 8,15 और 17 मई को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12642 हजरत निज़ामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 29 अप्रेल, 4,6,11, 8 और 20 मई को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 30 अप्रेल, 7, 14 और 21 मई को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12644 हजरत निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस 3, 10, 17 और 24 मई को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12645 एर्नाकुलम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 27 अप्रेल, 4 और 18 मई को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 30 अप्रेल, 7 और 21 मई को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22645 इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस 29 अप्रेल, 6 और 20 मई को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22646 कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस 27 अप्रेल, 4 और 18 मई को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 06509 केएसआर बेंगलुरू - दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल 29 अप्रेल, 6, 13 और 20 मई को निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 06510 दानापुर - केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल 1, 8, 15 और 22 मई को निरस्त रहेंगी।