28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक-ट्रेलर की टक्कर, युवक के सिर से निकला पहिया, मौत

बीछवाल थाना इलाके में गुरुवार सुबह श्रीगंगानगर रोड स्थित उरमूल डेयरी के पास एक ट्रक-ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रेलर एक युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Bharatpur Road Accident

फाइल फोटो

बीकानेर. बीछवाल थाना इलाके में गुरुवार सुबह श्रीगंगानगर रोड स्थित उरमूल डेयरी के पास एक ट्रक-ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रेलर एक युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में चूरू के सांडवा थाना इलाके के बाडसर गांव निवासी नैनाराम पुत्र सीताराम ने ट्रक-ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।परिवादी ने बताया कि बुधवार रात को वह अपनी भाभी चन्द्रकला पत्नी धुड़ाराम व चाचा के लड़के मनोज (20) पुत्र किरताराम के साथ बजरंग धोरा के पास रिश्तेदार की शादी में गया था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे खेतेश्वर मोहल्ला वापस आ रहे थे, जहां पर किराए पर कमरा ले रखा है। उरमूल डेयरी के पास सामने से तेजगति से आए ट्रक-ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक वह खुद चला रहा था। टक्कर के बाद वह तीनों नीचे गिर गए। हादले में मनोज ट्रक-ट्रेलर के नीचे आ गया, जिससे ट्रक-ट्रेलर का टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। भाभी चन्द्रकला को भी गंभीर चोटें आई हैं। खिदमतगार खादिम सोसायटी के सदस्य शोएब, हाजी जाकिर, असहाय सेवा संस्थान के मोहम्मद जुनैद खान, ताहिर हुसैन, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार खडग़ावत आदि मौके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया।

दो महिलाएं गिरफ्तार

बीकानेर. देशनोक पुलिस ने मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से भीड़-भाड़ के दौरान जेवर लूटने के मामले में अनूपगढ़ की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके नाम अनूपगढ़ के विजयनगर निवासी सविता पत्नी श्याम बावरी, बबली पत्नी राजीव उर्फ राजू बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपित महिलाओं के कब्जे से करीब चार लाख रुपए के जेवर जब्त किए हैं। दोनों महिलाएं मंदिर परिसर में भीड़भाड को देखकर महिलाओं का ध्यान भटकातीं और फिर आभूषण पार कर ले जाती थीं। 17 अप्रेल को ही झझु निवासी नर्बदा रामावत ने देशनोक थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया खा कि वह रामनवमी पर देशनोक करणी मामा मंदिर में दर्शन करने आई थी। तब दो महिलाओं ने उसके गले से सोने के जेवर चोरी कर ले गईं।


Story Loader