AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

बिलासपुर.छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज बिलासपुर द्वारा बैडमिंटन चैम्पियनशीप 2020 का आयोजन रेलवे के सेकरसा बैडमिंटन स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के व्यापारियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का आयोजन 3 वर्गों में किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में एसईसीआर के जीएम सेक्रेटरी हिमांशु जैन, सभापति शेख नजररूद्दीन रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसईसीआर डीजीएम साकेत रंजन, रेलवे स्टेशन डायरेक्टर किशोर निखारे, रेलवे सीनियर डीई इलेक्ट्रिकल पीएन खत्री, स्पोट्र्स ऑफिसर भूपेंद्र पांडेय, अनिल सलूजा, सुरिंदर सिंह छाबडा, पवन वाधवानी, तविन्दर पाल सिंह अरोरा ,प्रकाश सोंथालिया, राहुल सोंथालिया एवं अरुण चौधरी जी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सिंगल्स ओपन मुकाबले में जय जिज्ञासी विजेता रहे एवं कमल रॉय उपविजेता रहे। 35 प्लस डबल्स में मनीष उभरनी एवं रवि विधानी विजेता रहे एवं छत्तीसगढ़ चेम्बर रायपुर से आये स्वर्ण चावला एवं नेयुतेन्द्र साहू उपविजेता रहे एवं डबल्स 35 साल से कम की श्रेणी में जय जिज्ञासी एवं कमल रॉय विजेता एवं दीपक अग्रवाल एवं सौरभ जिज्ञासी उपविजेता रहे। छत्तीसगढ चैम्बर उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में आहूजा ट्रेडर्स से अविजित आहूजा, जेडी टोयोटा से मनीष सलूजा, अम्बिएन्से बिजनेस पार्क से अखिलेश सुल्तानिया, बीएनआई से किरणपाल सिंह एवं सुरिंदर सिंह चावला, धनाश्री कंसल्टेंसी से अशविन्दर सिंह, डॉ. अभिषेक शर्मा, रजत मल्होत्रा, कैलाश पेसवानी एवं मनदीप सिंह अरोरा, दिव्यांशु अग्रवाल, दीपेश हरिरमनी का विशेष सहयोग रहा। रोहन शाह को वेट लिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 कांस मैडल जीतने पर एवं आर्किटेक्ट अंचित भंडारी को अंतरराष्ट्रीय आर्किटेक्ट एशिया क्रिकेट वल्र्ड कप जितनी पर सम्मान एवं बधाई दी। आयोजन समिति से शिशिर सोनछात्रा, अनुपम अरोरा, अभिषेक विधानी, अनिल वाधवानी, मनीष उभरनी, अरविंद सिंह टुटेजा, मयंक मल्होत्रा, अविनाश आहूजा, अंकित गांधी, हर्षदीप सिंह, बजरंग अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, सतदीप सिंह, कुशल शाह, सिद्धार्थ बुधिया, सुमितपाल सिंह, गौरव भंडारी, अभिषेक श्रीवास्तव, संजय सिंह राजपूत एवं संजय डे सर, आर्चि डे एवं मोहमम्द तारिक ने रेफरी की भूमिका निभाई।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
03 Mar 2020 04:37 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।