
राहुल वैद्य ने अजित पवार से हुई आखिरी मुलाकात को याद कर शेयर किया वीडियो। (फोटो सोर्स: rahulvaidyarkv)
Ajit Pawar Singing Video: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का बुधवार (28 जनवरी) की सुबह महाराष्ट्र के बारामती में लैंडिंग के प्रयास के दौरान चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उनका निधन हो गया। इस दुखद खबर के बाद राजनीति से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोग उनके असमय निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। फिल्म जगत से अक्षय कुमार, सोनू सूद, कमल हासन, कंगना रनौत, रितेश देशमुख, मधुर भंडारकर और अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसी बीच सिंगर राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 6 दिसंबर को हुई उनसे अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया और बताया कि कैसे अजित पवार ने दो घंटे तक लगातार अपने पसंदीदा गाने सुनाने की जिद की थी। राहुल ने लिखा: "एक आकस्मिक विदाई जो अनरियल और बेहद पर्सनल लगती है…"
राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए उनके साथ अपनी आखिरी मुलाकात को भी याद किया और बताया कि कैसे अजित पवार लगभग दो घंटे तक लगातार अपने पसंदीदा गाने सुनाने का उनसे अनुरोध करते रहे।
राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अजित पवार 'ओ मेरे दिल के चैन' गाने पर उनकी परफॉर्मेंस का आनंद लेते हुए और साथ में गाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, "यह 6 दिसंबर 2025 की बात है, जब अजित दादा ने लगभग दो घंटे तक लगातार अपने पसंदीदा गाने एक के बाद एक बजाने का अनुरोध किया! मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनसे मेरी ये आखिरी मुलाकात होगी।"
वैद्य ने आगे कहा, "एक असमय विदाई जो अविश्वसनीय और बेहद व्यक्तिगत लगती है। अजित दादा पवार बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए, हमेशा याद रहेंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले, दादा। ओम शांति।"
Updated on:
28 Jan 2026 08:13 pm
Published on:
28 Jan 2026 06:47 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
