31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों पर भांजे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- किसी रिश्ते का टूटना तय है तो…

Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumors: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों पर एक्टर के भांजे विनय ने खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि मैंने जब ये सब सुना था तो मामा गोविंदा को फोन किया था। वहीं, उन्होंने बताया कि मैं भी नहीं चाहता दोनों का रिश्ता खत्म हो।

3 min read
Google source verification
गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते पर भांजे विनय का खुलासा

गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते पर भांजे विनय का खुलासा

Govinda Nephew Vinay Anand On Divorce: बॉलीवुड के 'नंबर वन' एक्टर रहे गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने उनपर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। उससे पहले खबरें थीं कि दोनों तलाक ले सकते हैं और अपनी 38 साल पुरानी शादी को खत्म कर देंगे। इन खबरों के बाद ने कपल से रिश्ते में दरार की वजहों को जानने के लिए कई सवाल किए, लेकिन जवाब अफेयर आया। अब इसी बीच गोविंदा के भांजे और एक्टर विनय आनंद ने अपने मामा और मामी की अनबन पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है 'भगवान ना करे। अगर किसी रिश्ते का टूटना तय है तो इसे कौन रोक सकता है?

गोविंदा के भांजे ने की सुनीता आहूजा संग तलाक पर बात (Govinda Nephew Vinay Anand On Divorce)

गोविंदा के भतीजे और कृष्णा अभिषेक के चचेरे भाई विनय आर आनंद खुद भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम बन चुके हैं। विनय ने हाल ही में एकता कपूर की वेब सीरीज 'एसीपी विक्रांत' से 19 साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी की है। इसी दौरान उन्होंने मामा गोविंदा और मामी सुनीता के रिश्तों पर बात की। उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं मामी सुनीता को कभी-कभी फोन करता हूं, पर अभी थोड़ा डरता हूं। जब उन्होंने मामा की ही वाट लगा रखी है, तो मेरी क्या गिनती? ऐसे में कौन रिस्क लेगा!"

विनय ने कहा रिश्ता टूटना तय है तो कोई रोक नहीं सकता (Vinay Anand Big Revealed On Govinda And Sunita Ahuja Divorce)

विनय आनंद ने आगे कहा, 'भगवान ना करे। अगर किसी रिश्ते का टूटना तय है तो इसे कौन रोक सकता है? अभी तक खिंच रहा है तो शायद ईश्वर चाहते हैं कि ऐसा ना हो और मैं भी यही चाहता हूं। मैंने इस बारे में मामा से बात की थी तो उन्होंने कहा था, 'बेटा, ये एक कठिन दौर है।' मैं प्रार्थना करता हूं कि ये गुजर जाए, क्योंकि अपने जीवनसाथी से अलग होने का दर्द बहुत गहरा हो सकता है।"

मामी सुनीता से डरते हैं गोविंदा के भांजे (Govinda And Sunita Ahuja Divorce)

सुनीता आहूजा ने हाल ही में गोविंदा पर किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर होने की ओर इशारा किया था। इस पर विनय ने कहा, "मैंने मामा से पूछा था कि क्या वाकई ऐसा कुछ है? तो उन्होंने साफ मना कर दिया। लेकिन मैं यह भी नहीं कह सकता कि मेरी मामी गलत हैं। अगर वह ऐसा कह रही हैं, तो उन्हें कुछ तो महसूस हुआ ही होगा। अब सिर्फ गोविंदा जी ही उन्हें मना सकते हैं।"

टैक्सी वाले वीडियो पर मचा बवाल (Govinda Travelling in Taxi )

हाल ही में गोविंदा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपनी लग्जरी कारों को छोड़कर एक साधारण टैक्सी में बैठते दिखे थे। इसे देखकर लोगों ने उनके 'पतन' (Downfall) की बातें शुरू कर दी थीं। विनय इन सब बातों से आहत हैं और चाहते हैं कि परिवार में सब ठीक हो जाए।

बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो चुके हैं। इन दोनों के दो बच्चे हैं, टीना और यशवर्धन। जल्द ही बेटा यशवर्धन, साजिद खान की हॉरर फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है, जिसमें उनके साथ 'लापता लेडीज' फेम नितांशी गोयल नजर आएंगी।