Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

महंगाई दर में गिरावट, फिर भी जेब पर बोझ बरकरार, आखिर आम जनता को कब मिलेगी राहत ?

Inflation Rate Fall: महंगाई दर में कुछ राहत मिली है, जनवरी में थोक मुद्रास्फीति 2.31% पर आई। सब्जियों और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट से यह सुधार हुआ, फिर भी राहत पूरी नहीं मिली।

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
Inflation Rate Fall

Inflation Rate Fall: महंगाई के मोर्चे पर कुछ राहत मिली है। थोक मुद्रास्फीति बढऩे की दर जनवरी में सुस्त होकर 2.31% रह गई। खाद्य वस्तुओं, खासकर सब्जियों की कीमतों में गिरावट (Inflation Rate) इसकी मुख्य वजह रही। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 2.37% थी।

खाद्य वस्तुओं में गिरावट से राहत (Inflation Rate)

जनवरी 2025 में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 5.88% रह गई, जबकि दिसंबर में यह 8.47% थी। सब्जियों की थोक महंगाई दर उल्लेखनीय रूप से गिरकर 8.35% हो गई, जो दिसंबर 2024 में 28.65% थी। इसका मुख्य कारण आलू और अन्य हरी सब्जियों की कीमतों (Inflation Rate) में आई नरमी रही। वहीं, ईंधन और बिजली श्रेणी में भी राहत (Inflation Rate) देखने को मिली। इस क्षेत्र में मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर -2.78% रह गई, जबकि दिसंबर में यह -3.79% थी। इससे ऊर्जा लागत में नरमी आने की संभावना है, जो उद्योगों और आम लोगों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है।

छह महीने में थोक महंगाई का रुख

माहथोक महंगाई (%)
अगस्त1.25%
सितंबर1.91%
अक्टूबर2.36%
नवंबर1.89%
दिसंबर2.37%
जनवरी2.31%

कौन-कौन सी वस्तुएं हुईं महंगी?

कुछ खाद्य वस्तुएं ऐसी भी हैं, जिनकी कीमतें बढ़ी हैं, जिससे आम लोगों को राहत नहीं मिल पाई है।

वस्तुदिसंबर (%)जनवरी (%)
अनाज6.82%7.33%
गेहूं7.63%9.75%
दालें5.02%5.08%
प्याज16.81%28.33%
फल11.16%15.12%
पैकेज्ड फूड9.68%10.42%

कहां आई महंगाई में नरमी?

हालांकि, कुछ वस्तुओं में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कुछ राहत जरूर मिली है।

वस्तुदिसंबर (%)जनवरी (%)
खाद्य पदार्थ8.47%5.88%
सब्जियां28.65%8.35%
चावल6.93%6.22%
अंडा-मांस5.43%3.56%
तिलहन-1.35%-0.5%
ईंधन-3.79%-2.78%

खुदरा बाजार में अभी भी महंगाई जारी

हालांकि थोक बाजार में महंगाई दर धीमी हुई है, लेकिन खुदरा बाजार में कुछ आवश्यक वस्तुओं की कीमतें अभी भी अधिक बनी हुई हैं।

उत्पादखुदरा महंगाई दर (%)
फल12.22%
खाद्य तेल15.64%
नारियल तेल54.20%
आलू49.61%
लहसुन30.65%
मटर30.17%

खुदरा महंगाई भी हुई कम

खुदरा बाजार में भी महंगाई (Inflation Rate) बढ़ऩे की दर जनवरी में सुस्त पड़ गई। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार पर जनवरी 2025 में खुदरा महंगाई 4.31% रही, जो पिछले महीने 4.95% थी। वहीं, रिटेल फूड इन्फ्लेशन भी 8.39% से घटकर 6.02% हो गई।

ये भी पढ़े:-ममता सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, फिर भी केंद्र से 35% कम है DA, कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की दी धमकी

आगे क्या उम्मीद?

विशेषज्ञों का मानना है कि हाई बेस इफेक्ट के कारण महंगाई दर भले ही सुस्त हुई हो, लेकिन लोगों को महंगाई (Inflation Rate) की मार से पूरी राहत नहीं मिली है। आने वाले महीनों में मानसून और कृषि उत्पादन का असर खाद्य मुद्रास्फीति पर दिख सकता है। सरकार और रिजर्व बैंक महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं।

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar