AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

खजुराहो स्थित गौतमा होटल एंड रिसोर्ट में जहरीला खाना खाने से बीमार पड़े कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दो और कर्मचारियों की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें जेएएच ग्वालियर रेफर किया गया। पहले इनको छतरपुर में ही भर्ती कराया था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि खाने में क्या मिला था। चिकित्सकों के अनुसार मरीजों के लिए अगले 36 घंटे बेहद गंभीर हैं।
डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि मृत मरीजों का विसरा परीक्षण कराया जा रहा है और आवश्यकता पडऩे पर जांच डीआरडीओ से भी कराई जाएगी। उधर, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट बुधवार को अस्पताल पहुंचे। मरीजों के परिजन से बात कर भरोसा दिलाया इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
सोमवार दोपहर कर्मचारी राजकुमारी ने स्टाफ के लिए गोभी और आलू की सब्जी बनाई थी। खाना खाने के कुछ देर बाद ही दयाराम (70), हार्दिक (20), गिरजा (30), रवि (21), गोलू उर्फ आशीष (25), रोशनी (30), रामस्वरूप (47) सहित नौ कर्मचारी बीमार पड़ गए। राजकुमारी और गोविन्ददास को छतरपुर में भर्ती किया गया, बाद में उन्हें ग्वालियर भेजा। जबकि गंभीर मरीजों को ग्वालियर रैफर किया गया था। रामस्वरूप और गिरजा की ग्वालियर पहुंचने के बाद मौत हो गई।दयाराम और हार्दिक को गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया था।
हार्दिक की हालत में हल्का सुधार हुआ और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। दयाराम अभी भी वेंटिलेटर पर है। अटेंडर्स का कहना है कि मरीज उल्टी-दस्त से इतने कमजोर हो चुके हैं कि बोल भी नहीं पा रहे, केवल इशारों में बता रहे हैं कि खाना खाने के बाद ही हालत बिगड़ी।
जेएएच पहुंचे मंत्री सिलावट ने जब मरीजों से हाल पूछा तो पीडि़तों ने कमजोर आवाज और इशारों में कहा कि हमने तो बस खाना खाया थाज् यह नहीं पता था कि यही जान ले लेगा। परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और महंगा इलाज सम्भव नहीं। इस पर मंत्री ने आश्वस्त किया किसी को एक रुपए की चिंता नहीं करनी, इलाज सरकार करेगी।
मृतक रामस्वरूप के साढ़ू कैलाश कुशवाह ने बताया कि रिसोर्ट में 14-15 कर्मचारी काम करते हैं। सभी की हालत बिगड़ी थी। कुछ को छतरपुर में भर्ती किया गया और गंभीर लोगों को ग्वालियर भेजा गया।
फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि भोजन में क्या था। विसरा जांच और जरूरत पडऩे पर डीआरडीओ टेस्ट से ही सच्चाई सामने आएगी।
डॉ. आरकेएस धाकड़, डीन, जेएएच
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
12 Dec 2025 10:29 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।