
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाते खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: IANS)
India vs New Zealand, 5th T20 Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुक़ाबला कल यानि 31 जनवरी को खेला जाएगा। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आखिरी मुक़ाबला होगा। यह भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का होम ग्राउंड भी है। ऐसे में टीम उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। यह पहली बार है जब सैमसन अपने होम क्राउड के सामने मैदान पर उतरेंगे।
इस मैदान पर भारत अबतक चार टी20 मुक़ाबले खेल चुका है। यहां गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है, जबकि जैसे -जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी हो जाती है और स्पिनरों को ग्रिप व टर्न मिलता है। यहां ज्यादा हाईस्कोरिंग मुक़ाबले नहीं होते हैं। टी20 में औसत स्कोर 140-160 के आसपास रहता है, बाउंड्री बड़ी होने की वजह से बल्लेबाजों को लंबे शॉट लगाने में मुश्किल होती है।
अक्सर ड्यू की वजह से चेज करना फायदेमंद होता है, इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनना आम है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पहले बोलिंग करने वाली टीम को फायदा मिलता है। तिरुवनंतपुरम के मैदान ने अब तक कुल 7 मैचों की मेजबानी की है.। इसमें से 4 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमने जीते हैं। वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 3 मैचों में जीत नसीब हुई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी मैदान पर 4 विकेट खोकर 235 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो इस ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर भी है।
Published on:
30 Jan 2026 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
