10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MI vs RCB, WPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत से की शुरुआत, मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से दी मात

WPL 2026 के पहले ही मैच में दिखा हाई-वोल्टेज ड्रामा! मुंबई इंडियंस के 154 रनों के जवाब में RCB ने आखिरी गेंद पर बाजी मारी। नादिन डी क्लर्क के ऐतिहासिक ऑलराउंड प्रदर्शन (4 विकेट और 63* रन) ने मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली। देखिए कैसे अंतिम ओवर में पलटा पूरा मुकाबला।

2 min read
Google source verification
Nadine de Klerk

नदीन डी क्लर्क, महिला क्रिकेटर (Photo Credit - @X)

MI vs RCB, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला गया। रायल चैलेंजर्स बेंगुलरु ने लीग में जीत से शुरुआत की और मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराया। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए, जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नदीन डी क्लर्क गेंद के साथ बल्ले से योगदान दिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 6 विकेट पर 154 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से अमेलिया केर और जी कमलिनी की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी हुई। अमेलिया केर 4 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद नैट साइवर ब्रंट (4) भी आउट हो गई। 35 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और जी कमलिनी ने पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़ टीम के स्कोर को 68 रन तक पहुंचाया। कमिलिनी जहां 32 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन का योगदान दिया।

मुंबई की टीम 67 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। ऐसे में सजीवन संजना ने निकोला कैरी के साथ मिलकर 5वें विकेटे लिए 49 गेंद में 82 रन जुटाकर टीम के स्कोर को 149 रन तक पहुंचाया। दोनों खिलाड़ी मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में आउट हुई। निकोला कैरी 29 गेंद में 40 रन और सजीवन सजना ने 25 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुईं। इस तरह मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाकर आउट हुई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से नदीन डी क्लर्क ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए, जबकि लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट लिया।

नदीन डी क्लर्क ने पलटा मैच

वहीं लक्ष्य का पीछा करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से स्मृति मंधाना और ग्रेस हैरिस की जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों ने 3.5 ओवर में 40 रन की साझेदारी की। कप्तान स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी लड़खड़ा गई। टीम ने 65 रन के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में नदीन डी क्लर्क और अरुंधति रेड्डी ने पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर टीम को मुकाबले में वापसी कराई। अरुंधति रेड्डी 25 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद नदीन डी क्लर्क ने प्रेमा रावत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 18 गेंद में 36 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को जीत दिला दी।

नदीन डी क्लर्क ने आखिरी ओवर की चार गेंदों में 6, 4, 6, और 4 रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 2-2 विकेट लिए, वहीं साइवर ब्रंट, शबनीम इस्माइल और अमनजोत कौर 1-1 विकेट लिया।