
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना। फोटो पत्रिका
Rajasthan : कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि मुझे ज्यादा धार्मिक बातें नहीं आतीं, लेकिन जनता के बीच जाना, भाषण देकर बेवकूफ बनाना, वोट ले जाना और चुनाव जीतना आता है। सिकराय के कालवान और चांदेरी में बुधवार को आयोजित दंगल कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सिकराय क्षेत्र की जनता की उन पर विशेष कृपा रही है और उन्होंने जिनके लिए कहा, वही चुनाव जीते।
किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि पहले गांवों में पंच-पटेलों, बुजुर्गों और बहन-बेटियों का सम्मान होता था, लेकिन अब हालात बिगड़ रहे हैं। आज गांव का लड़का ही गांव की बहन-बेटी को भगाकर ले जा रहा है और पारिवारिक रिश्तों में भी तनाव बढ़ रहा है।
वहीं कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या देख किरोड़ी बोले- यहां पहले भी कई बार आ चुका हूं, लेकिन आज महिलाओं की बड़ी तादाद देखकर लग रहा कि कुछ तो गड़बड़ है। इससे मैं और विधायक तो खुश हैं, लेकिन कोई ऐसी मांग आ गई जो पूरी नहीं हुई तो मारे जाएंगे। इस पर पांडाल में मौजूद लोगों की हंसी छूट पड़ी।
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने कहा- संस्कृति का पतन होने के कारण ऐसा हो रहा है। गांवों में सम्मान खत्म हो रहा है। हमें हमारी संस्कृति को जीवित रखना होगा। चाहे बड़ा से बड़ा काम ले लो, लेकिन हम सबको मिलकर संस्कृति बचाने के लिए काम करना होगा। जब तक गांवों में सुधार नहीं आएगा, तब तक धार्मिक कार्यक्रम करने का कोई औचित्य नहीं हैं। यदि समाज में गलत कार्य रुक जाएंगे तो सुधार अपने आप आ जाएगा।
राजस्थान से जुड़ी हर ताज़ा खबर, सीधे आपके WhatsApp पर
जुड़ें अभी : https://bit.ly/4bg81fl
Updated on:
22 Jan 2026 08:48 am
Published on:
22 Jan 2026 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allदौसा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
