AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

शुभ विक्रम संवत् : 2076
संवत्सर का नाम : परिधावी
शाके संवत् : 1941
हिजरी संवत् : 1441,
मु.मास: सफर: 10
अयन : दक्षिणायन
ऋतु : शरद्
मास : आश्विन
पक्ष : शुक्ल
आज की तिथि (today's date)
द्वादशी भद्रा संज्ञक तिथि सायं 7.52 तक, तदन्तर त्रयोदशी प्रारंभ हो जाएगी। द्वादशी तिथि में सभी चर-स्थिर कार्य, विवाहादि मांगलिक कार्य, यज्ञोपवीत व अन्य घरेलू कार्य करने योग्य हैं। तेल लगाना व यात्रा नहीं करना चाहिए। त्रयोदशी तिथि में जनेऊ को छोड़कर यात्रा, प्रवेश व मांगलिक कार्य शुभ होते हैं।
आज का नक्षत्र (Today's constellation)
शतभिषा 'चर व ऊध्र्वमुख' संज्ञक नक्षत्र अद्र्धरात्र्योत्तर 2.14 तक, तदन्तर पूर्वाभाद्रपद 'उग्र व अधोमुख' संज्ञक नक्षत्र है। शतभिषा नक्षत्र में वास्तु-गृहारम्भ व प्रवेश, यात्रा, उपनयन, मशीनरी, वाहन क्रय आदि व शस्त्र सम्बंधी कार्य करने योग्य हैं।
आज का योग (Today's sum)
गंड नामक नैसर्गिक अशुभ योग रात्रि 2.38 तक, तदुपरान्त वृद्धि नामक नैसर्गिक शुभ योग है।
आज का विशिष्ट योग (Today's Special Sum)
दोष समूह नाशक रवियोग नामक शक्तिशाली शुभ योग रात्रि 2.14 से अगले दिन प्रात: 7.25 तक है।
करण: बव नामकरण प्रात: 6.35 तक, इसके बाद बालव व कौलवादि करण हैं।
आज का शुभ मुहूर्त (Today's auspicious time)
उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज शतभिषा नक्षत्र में कल-कारखाना, मशीनरी प्रारंभ, वाहन क्रय, नामकरण, कूपारम्भ व हलप्रवहण आदि के यथा आवश्यक शुभ मुहूर्त हैं।
आज के श्रेष्ठ चौघड़िए (Today's Best Choghadiye)
आज सूर्योदय से प्रात: 7.54 तक शुभ, पूर्वाह्न 10.47 से अपराह्न 3.07 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत तथा सायं 4.34 से सूर्यास्त तक शुभ के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 11.51 से दोपहर 12.37 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभ कार्यारंभ के लिए अत्युत्तम हैं।
आज का व्रत (Today's fast)
आज पद्मनाभ द्वादशी तथा पंचक सम्पूर्ण दिवारात्रि है।
चन्द्रमा की स्थिति (Moon position)
चन्द्रमा सम्पूर्ण दिवारात्रि कुम्भ राशि में है।
ग्रह राशि-नक्षत्र परिवर्तन: आज सायं 7.37 पर मंगल हस्त नक्षत्र में प्रवेश करेगा।
आज का दिशाशूल (Today's direction)
गुरुवार को दक्षिण दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज पश्चिम दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।
आज का राहुकाल (Today's rahukal)
दोपहर बाद 1.30 से अपराह्न 3.00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।
आज जन्म लेने वाले बच्चे नामकरण (Naming children born today)
आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (सा,सी,सू,से) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि कुम्भ व जन्म का पाया ताम्र है। सामान्य रूप से ये जातक धनी, सत्यप्रिय, प्रसिद्ध, बुद्धिमान, शत्रुजित, ज्योतिषप्रेमी, स्वभाव में कुछ कठोरता, वाचाल व कुछ व्यसनप्रिय होते हैं। इनकी आय का संबंध प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से राज्य से होता है। इनका 28वां वर्ष विशेष महत्व का होता है। कुम्भ राशि वाले जातकों को आज पेट संबंधी किसी प्रकार की परेशानी और मानसिक अस्थिरता रहेगी। कर्ज से बचकर चलें।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
09 Oct 2019 09:00 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।