AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

ग्वालियर. श्री सनातन धर्म मंदिर में दो दिवसीय राधा अष्टमी महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। पहले दिन शाम को भजन गायक सतीश कौशिक की ब्रजभाव से ओतप्रोत सुमधुर भजन संध्या हुई जो देर रात्रि तक चली। प्रस्तुत किए गए भजनों में इक कोर कृपा की कर दो लाड़ली श्री राधे..., सरस किशोरी वयस की थोरी कीजै कृपा की कोर..., किशोरी मेरी करुणा की भण्डार..., अपना चंदा सा मुखड़ा दिखाय जा..., तेरे चरणों में हो जीवन की शाम..., किशोरी यही मांग मेरी, पाऊं श्री चरणों में विश्राम...और किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए...आदि शामिल थे। महाआरती उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर संत रामेश्वर दास, हरिशंकर सिंघल, ओमप्रकाश गोयल, विमल माहेश्वरी, अजय गुप्ता, प्रदीप सिंघल, राजेश गर्ग, ब्रजेश भुजंग आदि उपस्थित थे।
23 सितंबर को निकलेगी राधा रानी की शोभायात्रा
23 सितंबर शनिवार को सुबह 5 बजे भगवती राधा रानी का प्राकट्य उत्सव होगा। इस मौके पर भगवान चक्रधर 56 कली का लहंगा धारण कर राधा महारानी के आकर्षक मनमोहक स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। मुख्य पुजारी रमाकांत शास्त्री राधारानी का स्वस्तिवाचन, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन कर मंगला आरती करेंगे। इसके साथ ही दधिकांदा उत्सव होगा जिसमें मंगल शगुन के रूप में हल्दी मिश्रित दही के छीटों की बौछार भक्तों के ऊपर की जाएगा और सभी भक्तगण एक दूसरे को बधाइयां देंगे। इसके पश्चात मंगल बधाई गान होंगे। सुबह 9 बजे से बरसाना धाम सनातन धर्म मंदिर से राधा महारानी सुसज्जित पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण पर शोभायात्रा के रूप में निकलेंगी जो सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर जयेन्द्रगंज चौराहा, दाल बाजार, नया बाजार, दौलतगंज, माधौगंज, गोरखी, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, राम मंदिर, ऊंट पुल, गिरिराज मंदिर, हाईकोर्ट, जयेंद्रगंज चौराहा होते हुए पुन: सनातन धर्म मंदिर पहुंचेगी। इसी दिन शाम 7 बजे से श्री कृष्ण कला केंद्र के बाल कलाकार ब्रज बरसाना भाव के भजनों पर नृत्य नाटिका एवं मनोहारी मयूर नृत्य की प्रस्तुति देंगे।
इस्कॉन भी मनाएगा राधाष्टमी महोत्सव
अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन ग्वालियर की ओर से 23 सितंबर शनिवार को राधाष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। महेंद्र प्रभु ने बताया कि नया बाजार गणेश कॉलोनी स्थित किडीज कॉर्नर स्कूल में शाम 5 से रात 9 बजे तक कार्यक्रम होंगे। इसमें बंगाली भक्तों का कीर्तन, विशेष कथा, संध्या आरती, महाअभिषेक, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित पुष्प होली व महाप्रसाद होंगे।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
22 Sept 2023 10:12 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।