AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

ग्वालियर। शहर के विभिन्न चौराह-तिराहों पर आए दिन लगने वाले जाम से राहत दिलाने के लिए शुक्रवार को अपर आयुक्त मुनीश सिंह सिकरवार ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान वह सबसे कार्यपालन यंत्री प्रदीप जादौन, सहायक यंत्री अमित गुप्ता, उपयंत्री तनुजा वर्मा के साथ गोले के मंदिर पर पहुंचे, जहां ट्रैफिक के लेफ्ट टर्न पॉइंट पर खड़े हाथठेले व टेंपू को आगे शिफ्ट करने की जरूरत बताई। इसके बाद लेफ्ट टर्न पोस्टर की लंबाई बढ़ाई जाने,गोले के मंदिर के आसपास से फुटपाथ हटाए जाने, मुरैना से एयरपोर्ट के बीच रास्ते में पडऩे वाले लेफ्ट टर्न पर बिना वजह वाहनों को नहीं खड़े होने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री रहे, जिससे चौराहों पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से आमजन को राहत मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही आयुक्त हर्ष सिंह, एसपी व ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और ट्रैफिक एक्सपर्ट के साथ बैठक कर लेफ्ट टर्न की समस्या को खत्म करने पर प्लानिंग की जाएगी। निरीक्षण में सहायक यंत्री महेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने यह बनाई प्लांनिग
-मुरार से रेसकोर्स रोड की ओर जिन दुकानदारों ने दुकानें आगे बढ़ा रखी है उनकी दुकानों को एक सीध में रखा जाए और खाली जगह पर पाथवे बनाया जाए।
-गोला के मंदिर चौराह पर जो साइकिल स्टैंड बना है उसे छोटा किया जाए अथवा हटाया जाए।
-सात नंबर चौराह पर लेेफ्ट टर्न के पास बनी डीपी को पास वाली जगह पर शिफ्ट किया जाए और चौराह को छोटा किया जाए।
-बरादरी चौराह के पास बने स्कूल के नजदीक बने साइकिल स्टैंड को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करें।
-बारादरी की रोटरी को छोटा किया जाए तो बेहतर होगा।
-मुरार क्षेत्र से आने पर शौचालय की ओर पॉइट बनाया जाए।
-शहर के किसी भी चौराह-तिराह पर बने लेफ्ट टर्न पर टेंपू, ई रिक्शा, हाथठेले को खड़ा नहीं होने दिया जाए।
-एसपी ऑफिस तिराह पर पटेल नगर की ओर जाने से पूर्व बनी प्रयोगशाला की बाउंड्री को करीब 4 मीटर अंदर किया जाए।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
23 Mar 2024 12:16 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।