
measles outbreak (image- gemini)
Measles Outbreak: अभी देश में निपाह वायरस और मंकी फीवर का कहर थमा भी नहीं था कि एक और बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है। आगरा में खसरे का प्रकोप शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कई क्षेत्रों में खसरे के नए मरीज सामने आए हैं। इसके खतरनाक असर को देखते हुए एक विशेष टीकाकरण टीम का गठन किया गया है, जिसके द्वारा लगभग 11 हजार बच्चों का टीकाकरण किया गया।
सीएमओ (CMO) के आदेश पर प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं। खसरे के प्रभाव से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। आइए जानते हैं कि खसरा क्या होता है, इसके कारण, लक्षण और बचाव के उपाय क्या हैं।
खसरा एक बेहद संक्रामक बीमारी है जो श्वसन तंत्र के माध्यम से छींकने, खांसने और एक-दूसरे के संपर्क से फैलती है। यह बीमारी ज्यादातर बच्चों में होती है, लेकिन बड़े भी इसका शिकार हो सकते हैं। जिनकी इम्युनिटी कमजोर होती है, उन लोगों पर इसका असर ज्यादा देखने को मिलता है।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी तैयारी के साथ है। विभाग ने 0562-2600412 नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन पर सूचना देने पर टीम घर जाकर बच्चे की जांच करेगी और पुष्टि होने पर बच्चे को टीके के साथ विटामिन ए की खुराक भी दी जाएगी।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालिफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं, बल्कि इस बारे में विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Published on:
31 Jan 2026 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
