AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

San Diego Death: अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए एक प्लेन क्रैश में म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े शख्स डेव शापिरो का निधन हो गया। 42 साल के डेव शापिरो एक प्रभावशाली और फेमस टैलेंट एजेंट थे।
म्यूजिक वर्ल्ड में डेव शापिरो के निधन से गहरा दुख है। पॉप बैंड हैनसन ने अपने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- "डेव निडर थे, मेहनती थे और बेहतरीन दोस्त थे। हम उनके परिवार और साउंड टैलेंट एजेंसी के साथ खड़े हैं।"
यह भी पढ़ें: दुखद: मशहूर फोटोग्राफर-एक्टर का 53 की उम्र में निधन
साउंड टैलेंट एजेंसी से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा-"हम अपने सह-संस्थापक और दोस्तों को खोने से दुखी हैं। कृपया उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।"
डेव शापिरो एक मशहूर टैलेंट एजेंट थे जो हिवी रॉक और इंडिपेंडेंट म्यूजिक सीन का बड़ा नाम माने जाते थे। वो 42 साल के थे और साउंड टैलेंट एजेंसी के सह-संस्थापक थे। उन्होंने पीयर्स द वील, सम 41, स्टोरी ऑफ द ईयर, हैनसन और वेनेसा कार्लटन जैसे बड़े म्यूजिक बैंड्स और सिंगर्स का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा ईव 6, आई प्रिवेल, सिल्वरस्टीन और पार्कवे ड्राइव जैसे बैंड्स उनके क्लाइंट रहे हैं।
गुरुवार तड़के करीब 4 बजे कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के मर्फी कैनन इलाके में एक प्लेन अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में डेव शापिरो समेत उनकी टीम के दो और सदस्य मारे गए। विमान गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और कई गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं।
डेव एक अनुभवी पायलट थे, उन्हें 15 साल से ज्यादा अनुभव था। वो पंजीकृत पायलट, फ्लाइट इंस्ट्रक्टर और ग्राउंड इंस्ट्रक्टर भी थे। अभी ये साफ नहीं है कि हादसे के वक्त विमान वो खुद उड़ा रहे थे या नहीं, लेकिन विमान उनके नाम पर रजिस्टर्ड था।
डेव की पत्नी जूलिया एक ऑस्ट्रेलियन फोरेंसिक साइंटिस्ट हैं। दोनों की पहली मुलाकात सेल्फ हेल्प म्यूजिक फेस्टिवल में हुई थी। हादसे के बाद जूलिया गहरे सदमे में हैं।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Updated on:
23 May 2025 06:28 pm
Published on:
23 May 2025 06:27 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।