AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

Taylor Swift: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, ऐसे कई बार हुआ है जब सेलेब्स के साथ ऊप्स मोमेंट हुए हैं। अब ऐसा ही कुछ फेमस पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट के साथ हुआ है। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इनमें साफ देखा जा सकता है कि लाइव शो में टेलर स्विफ्ट की ड्रेस की चैन पीछे से खुल गई है।
टेलर स्विफ्ट मियामी टूर पर थीं, जब वह वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं। इस दौरान सिंगर ने व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ था। वह स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं कि तभी उनके साथ ऊप्स मोमेंट हो गया है। फोटोज में देखा जा सकता है कि बीच शो में रुककर टेलर स्विफ्ट ने दो लोगों की मदद से अपनी ड्रेस की चैन बंद करवाई और फिर वापस से परफॉर्मेंस शुरू की। टेलर स्विफ्ट की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वायरल हो रही है।

Taylor Swift’s wardrobe malfunction from Miami Night 1 #taylorswift#MiamiTSErasTour#erastour#swiftpic.twitter.com/4MFea5pMdc
— bean (@squid_d_ward) October 19, 2024
टेलर स्विफ्ट के इन वायरल फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह माइक की खराबी की वजह से हुआ है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'माइक बॉक्स ठीक नहीं था, जिसे सही करने के लिए लगता है कि उनकी ड्रेस खोलनी पड़ी।' एक अन्य यूजर ने लिखा कि लाइव शो के बीच अचनाक ये क्या हो गया।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Updated on:
25 Oct 2024 11:11 am
Published on:
21 Oct 2024 12:32 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।