AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

होशंगाबाद. बारिश के सीजन में पहली बार बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे जिले के तवा डैम के पांच गेट खोल दिए गए हैं। डैम के गेट खुलने की सूचना मिलते ही सैलानी वाहनों से डैम का नजारा देखने पहुंचने लगे। तवा परियोजना के कार्यपालन यंत्री आईडी कुमरे ने पत्रिका को बताया कि डैम के पांच गेट आज सुबह 1165.90 फीट पर खोले गए हैं। बांध में 99.75 फीसदी पानी का भराव हो चुका है। इसके बाद पांच गेटों को 5 फीट की उंचाई तक खोलकर इसमें से 44 हजार 65 क्यूसिक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है। बता दें कि बीती रात में भी जिले में अच्छी बारिश हुई है।
भारी बारिश का ऑरेंट अलर्ट जारी है....
मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में संभाग के तीनों जिलों होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और गरज के साथ बिजली चमकने-गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। जिले में बीती रात में तेज हवा और बारिश के साथ आसमानी बिजली गिरने से 15 घंटे बिजली सप्लाई ठप्प रही। मंगलवार सुबह नर्मदा पेयजल की भी सप्लाई भी प्रभावित रही। शहर-आसपास के ग्रामीण इलाकों में 8 से अधिक फीडरों में फॉल्ट आया था, जिसे देर रात से लेकर सुबह तक बिजली विभाग की तकनीकी टीमों ने दुरस्त किया।
बारिश का कुल आंकड़ा 915 मिमी से ऊपर पहुंचा
जिले में सीजन की औसतन बारिश का आंकड़ा 915 मिमी से ऊपर पहुंच गया है। बीते साल से अभी भी आंकड़ा 342.9 मिमी अभी कम है। इधर- रातभर की बारिश के बाद तवा डैम अपने गवर्निंग लेबल 1165 फीट को पार गया। बता दें कि 15 सितंबर तक की स्थिति में डैम में पानी का गवर्निंग लेबल 1165 होता है और वर्तमान में यह इसके पार कर मंगलवार शाम को जलस्तर 1165.40 फीट पर पहुंच गया है। डैम में 98 फीसदी पानी का भराव हो चुका है। तवा डैम से एचईजी पॉवर प्लांट को बिजली बनाने के लिए 3500 क्यूसिक पानी देना शुरू हो गया है।
डैम में आ रहा 11 हजार क्यूसिक पानी
तवा परियोजना विभाग के मुताबिक तवा डैम में अभी लगभग 11 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। जो कि छह-सात घंटे में एक इंच पानी बढ़ रहा है। आगामी चौबीस घंटों में भारी और तेज बारिश का पूर्वानुमान है, ऐसे में बांध के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी की संभावनाएं जताई गई है। यदि तेजी से पानी बढ़ता है तो फिर पानी को डिस्चार्ज करने डैम के कुछ गेट खोले जा सकते हैं। डैम पूर्ण भराव से 1166 फीट से कुछ इंच दूर ही है। इधर, पर्यटक व जिले के लोग डैम के गेट खुलने का इंतजार कर रहे।
हो सकती है भारी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने संभाग के होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट और बिजली चमकने-गिरने का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। है। जो 64.5 से 204.4 मिमी हो सकती है।
बीते 24 घंटे में 26.7 मिमी वर्षा हुई
जिले में बीते चौबीस घंटों में औसतन 26.7 मिमी बारिश दर्ज हुई। जिसमें बनखेड़ी तहसील में सबसे अधिक 49.6 मिमी वर्षा हुई है। इसके अलावा होशंगाबाद में 45.4, पिपरिया 43.8, सोहागपुर 33, बाबई 27, पचमढ़ी 24, इटारसी 12.8 और डोलरिया में 5 मिमी वर्षा दर्ज की। अब तक 913.9 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष अब तक 1256.0 मिमी वर्षा हो चुकी थी।
कहां कितनी वर्षा दर्ज हो चुकी (मिमी में)
होशंगाबाद: 888.6
सिवनीमालवा: 823
इटारसी: 766.6
बाबई : 555
सोहागपुर:1021
पिपरिया: 1037.2
बनखेड़ी: 828
डोलरिया: 873.4
पचमढ़ी : 1422
नदी-बांध का जल स्तर
नर्मदा नदी के सेठानी घाट: 936.10 फीट
तवा बांध: 1165.40 फीट
बरगी बांध: 421.35 मीट
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
15 Sept 2021 08:15 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।