AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

इटारसी. नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी द्वारा आगामी नपा परिषद के होने वाले साधारण सम्मलेन को लेकर कांग्रेस पार्षद दल की बैठक पहली लाइन स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को हुई। जिसमें सम्मेलन के एजेंडे पर विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। तय किया गया कि दुकानों का किराया बढ़ोतरी सहित अन्य प्रस्तावों पर नपा के सम्मेलन में कांग्रेसी पार्षद विरोध दर्ज कराएंगे।
बैठक में पार्षदों ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस बार सम्मेलन में पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाए, इस पर भी जोर दिया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस के सभी 14 पार्षद एवं नगर संगठन के पदाधिकारियों ने बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसका सभी व्यापारियों ने समर्थन किया एवं संयुक्त व्यापार महासंघ ने ने कांग्रेस को समर्थन दिया। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पांडे, नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष रवि जायसवाल, नीलम गांधी, अजय शुक्ला, अशोक जैन, राजेंद्र तोमर, नीलेश मालोनिया, अमोल उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष रफतजहा सिद्दीकी, पार्षद धर्मदास मिहानी, नारायण ठाकुर, कन्हैयालाल मिहानी, तुलसा वर्मा, सीमा भदौरिया, वंदना ओझा, मीना साहू, अंजलि कलोसिया, रमा चंद्रवंशी, गीतांजलि चौधरी, अमित कापरे, संजय ठाकुर, दिलीप गोस्वामी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
------------
नपा के सम्मेलन में इन प्रस्तावों पर होगा विचार विमर्श...
-रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित निर्माणाधीन बीओटी काम्पलेक्स को ध्वस्त कर भराव कर अस्थाई पार्किंग बनाने एवं कोर्ट के निर्णय में करीब 58 लाख रुपये शांति कालोनाइजर को देने पर विचार।
-नपा में एक बुलडोजर खरीदने हेतु 50 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट के लिए जरूरी 5 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने पर चर्चा।
-आडिटोरियम का संचालन तीन साल के लिए निजी एजेंसी को देने, मेंटनेंस शुल्क में बढ़ोतरी कर 3 हजार रुपये तीन घंटे की जगह 9 हजार रुपये प्रतिदिन करने पर विचार।
-इटारसी सरोवर व पार्क को वाटर स्पोर्टस हेतु तीन सालों के लिए निजी एजेंसी को देने पर विचार। गल्र्स कालेज के सामने जर्जर काम्पलेक्स की जगह नए भवन निर्माण एवं ड्राइंग डिजाइन, निर्माण लागत पर 2 करोड़ रूपये की मंजूरी पर विचार।
-नामांतरण शुल्क में वृद्धि, दुकानों के फौती नामांतरण शुल्क 5 हजार रुपये करने, अनापत्ति प्रमाणपत्र शुल्क 2 हजार रुपये करने पर विचार। पीएम आवास एएचपी घटक अंतर्गत आजाद नगर स्थित निर्माणाधीन 96 इडब्ल्यूएस भवन के भूतल पर शनि मंदिर रोड एवं कामर्स ब्लाक रोड पर दुकानों का निर्माण कर उनकी नीलामी।
-न्यास कालोनी मैदान पर स्टेडियम निर्माण के लिए 1.5 करोड रूपये की प्रशासकीय मंजूरी। सब्जी मंडी की दुकानों के संबंध में शिकायत आने पर शासन द्वारा गठित प्राधिकार समिति के निर्णय को लागू कर दोषियों पर कार्रवाई।
-फल बाजार के चबूतरे जहां आवंटन के बावजूद दुकानें नहीं लग रही हैं, उन चबूतरों का आवंटन निरस्त होगा। नपा के स्वामित्व वाली दुकानों का किराया पक्की दुकानों का 100 रूपये प्रतिदिन एवं कच्ची दुकानों का किराया 80 रूपये प्रतिदिन एवं प्रत्येक 3 वर्ष में किराये में 20 प्रतिशत वृद्धि करने जाने पर विचार।
-बाजार क्षेत्र बस स्टैंड शुल्क वसूली कार्य मैजिक वाहन 30 रूपये, बस 50 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से शुल्क वसूली का काम निजी एजेंसी को देने पर विचार। बैल बाजार में निर्मित होने वाली 28 दुकानों की ड्राइंग डिजाइन एवं निर्माण लागत 4 करोड की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार।
-सफाई व्यवस्था हेतु अनुबंधित डीपी सेफगार्ड रतलाम आउटसोर्स ऐजेंसी के कार्यकाल की अवधि 1 वर्ष बढ़ाए जाने एवं अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति पर विचार। न्यास एवं नपा के भूखंड जिनको नपा ने लीज डीड संपादित कर आवंटित किए हैं, ऐसे भूखंडों पर निर्माण न होने पर लीज डीड निरस्त कर उनको दोबारा नीलाम करने पर विचार।
-न्यास कालोनी में सीवेज चैंबर पर अवैध निर्माण करने वाले मकान मालिकों पर प्रति सप्ताह 1 हजार रुपये का जुर्माना एवं लीज डीड निरस्त की कार्रवाई। चाय-पान की दुकान-गुमठी पर 10 रूपये, यात्री होटल से 17 रूपये, रेस्टारेंट, होटलों पर 34 रूपये, शराब दुकानें-बार पर 100 रूपये, मैरिज गार्डनों से 100 रूपये, अन्य व्यवसायी दुकानों से 15 रूपये प्रतिदिन, निजी -शासकीय बैकों से 50 रूपये, निजी अस्पतालों से 50 रूपये प्रतिदिन कचरा संग्रहण शुल्क वसूली का प्रस्ताव।
-सूरजगंज योजना क्रमांक 1 के दूसरे चरण में धारा 70 नगर सुधार न्यास अधिनियम 1960 के अंतर्गत इस भूमि के अधिग्रहण हेतु अनुमति आदेश के अनुसार खसरा कमांक 21/1, 22/1 कुल रकबा 4.182 हैक्टेयर जो वर्तमान में शिक्षक नगर के पास है, इसे डी-नोटिफाइड करने का प्रस्ताव सरकार को भेजने पर विचार।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
21 Sept 2024 07:59 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।