AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

एक नजर
स्कूल समय में खड़े किए जा रहे रिक्शे
परिसर में फैल रहा है कचरा
निगम का पीडब्ल्यूडी विभाग की सामग्री का ढेर
परिसर में हो रही अवैध पार्किंग
बैरीकेट लगाकर बचा रहे परिसर
जबलपुर. मालवीय चौक के पास सरकारी स्कूल को सफाई सुपरवाइजरों ने कचराघर बना दिया है। सुबह सफाई के बाद स्कूल परिसर में कचरा गाड़ी रख दी जाती है। इसमें कुछ गाडिय़ों में कचरा भी रहता है। इससे स्कूल परिसर में दुर्गंध रहती है, इन गाड़ियों की वजह से संक्रमण की आशंका बनी हुई है।
रिक्शों में भरा रहता है कचरा
स्कूल परिसर में खड़े रिक्शों, हाथगाड़ी में एकत्र किया हुआ कचरा भरा रहता है। स्कूल परिसर में रहने वाले कर्मचारियों के परिवारों की दलील है कि हवा की वजह से यह कचरा फैल रहा है। हाल ही में पानी गिरने से कचरे में सड़ाध्र पैदा हो गई है, जिससे वातावरण में दुर्गंध फैल रही है।
गोलबाजार रोड पर जार्ज टाउन स्कूल के परिसर में निर्माण सामग्री का ढेर लगा हुआ है। यहां कचरा ढोने वाले रिक्शे, हाथगाड़ी खड़ी की जा रही है। यह गाडिय़ां स्कूल की इमारत से सटाकर रखी जा रही है। यह भी ऐसी जगह है, जहां से स्कूल के बच्चे, शिक्षकों का आना-जाना होता है।
इनका कहना है...
स्कूल में कचरा एकत्र करने वाले रिक्शे हटवा दिए गए थे लेकिन यदि फिर वही हालात बन रहे हैं तो सुपरवाइजरों पर कार्रवाई की जाएगी।
वीणा वर्गिस, शिक्षा अधिकारी, नगर निगम
अंधेरा पुल : पत्थरों की दीवार पर झाड़ियां
जबलपुर. रेलवे ब्रिज नम्बर एक से लगी पत्थरों की दीवार पर झाडिय़ां उग गई हैं। इससे दीवार के कमजोर होने की आशंका बन रही है। इस दीवार के बाजू से घमापुर की ओर जाने वाला मार्ग है, जिस पर सतत ट्रैफिक रहता है। यदि दीवार धंसकती है तो बड़ा हादसा हो सकता है।
यहां दीवार पर उगी झाडिय़ों से पत्थरों के बीच का प्लास्टर गिर रहा है।
ए, मिश्रा
झाडिय़ों से ढांचा कमजोर हो रहा है, दीवार में कई जगह से पानी का रिसाव भी है।
सीके तिवारी
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
29 Apr 2023 12:34 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।