AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

जगदलपुर. इन दिनों पर्यटन केंद्रों में सैलानियों की जो भीड़ उमड़ रही है उससे स्थानीय छोटे व्यापारी और हॉटल संचालको की तो पौ बारह हो गई है इस साल पहली बार अबूझमाड़ में स्थित हाँदावाड़ा जल प्रपात में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है स्थानीय दुकानदार पाकलू कश्यप का कहना है कि इन दिनों लगभग दो हज़ार से अधिक सैलानी प्रतिदिन हाँदावाड़ा पहुंच रहे है ।
इन सैलानियों की भीड़ के कारण रास्ते मे कई छोटी-छोटी दुकानें और होटल खुल गए है इससे करीब 80-100 लोगो को रोजगार भी मिल रहा है पाकलू का कहना है कि छिंदनार में इन्द्रावती में पुल बनने तथा हाँदावाड़ा तक कच्ची सड़क विस्तार के कारण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है सरकार को हाँदावाड़ा तक पक्की सड़क बनवा देनी चाहिए ताकि लोगो को वहां तक पहुंचने में सहूलियत हो।
होटलों में जगह नही स्टे होम भी हुए फुल
इस बार जगदलपुर के हॉटल और लॉज भी लगभग फुल हो गए है स्टे होम के संचालक शकील रिज़वी बताते है कि इस वर्ष पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है बस्तर में बोदल,लोहंडीगुड़ा,चित्रकोट,नगरनार सहित दर्जन भर इलाको में स्टे होम की जो व्यवस्था है वह भी फुल है वही बस्तर हॉटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जतिन जायसवाल ने बताया कि जगदलपुर के लॉज और और कॉटेज में इन दिनों काफी सैलानियों ने ऑनलाइन बुकिंग करवा रखी है इस कारण जगह नही है ।
कांगेरघाटी में नही मिल रही जिप्सी
कांगेरघाटी नेशनल पार्क में जिप्सियों के माध्यम से ही अंदर प्रवेश की इजाजत है लेकिन जिप्सियों की सीमित संख्या है और लोग एडवांस बुकिंग करवा रखे है इसलिए बिना एडवांस बुकिंग के सैलानियों को काफी इंतज़ार करना पड़ रहा है जिन्हें जिप्सी नही मिल रही है वे बैरंग लौटने य फिर दूसरे दिन का इंतज़ार करने विवश है ।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Updated on:
30 Dec 2022 11:01 pm
Published on:
30 Dec 2022 11:00 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।