10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

होटल में नाबालिग से रेप का मामला : IPL क्रिकेटर यश दयाल को हाईकोर्ट से राहत नहीं, जांच अधिकारी तलब

राजस्थान हाईकोर्ट ने दुष्कर्म मामले में आईपीएल क्रिकेटर यश दयाल को अग्रिम जमानत पर राहत देने से इंकार कर दिया। अदालत ने मामले में अनुसंधान अधिकारी को तलब करते हुए अगली सुनवाई तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा।

less than 1 minute read
Google source verification
IPL cricketer Yash Dayal, IPL cricketer Yash Dayal rape case, Jaipur news, Rajasthan news, आइपीएल क्रिकेटर यश दयाल, आइपीएल क्रिकेटर यश दयाल रेप केस, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज

यश दयाल। फाइल फोटो- पत्रिका

जयपुर। बलात्कार के मामले में IPL क्रिकेटर गेंदबाज यश दयाल को हाईकोर्ट से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने अनुसंधान अधिकारी को तलब किया है। न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने शुक्रवार को यशदयाल की अग्रिम जमानत पर सुनवाई की।

वकील ने तर्क दिया

याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता चंद्रशेखर शर्मा ने आरोप लगाया कि पीड़िता ने केवल ब्लैकमेल करने की मंशा से मामला दर्ज कराया। वर्ष 2023 में कानपुर की घटना बताई है, तो 2 साल बाद जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने किस क्षेत्राधिकार के तहत मामला दर्ज किया।

पीड़िता घटना के समय नाबालिग बताकर रिश्तेदार की आइडी से होटल में कमरा बुक कराने की बात कह रही है, लेकिन पुलिस ने रिश्तेदार से पूछताछ नहीं की। यदि पीड़िता के साथ कानपुर में बलात्कार हुआ तो वह प्रार्थी के साथ बाद में अलग-अलग शहरों में क्यों गई। पीड़िता के अधिवक्ता दिवेश शर्मा ने बताया कि पोक्सो कोर्ट 22 दिसंबर 2025 को अग्रिम जमानत खारिज कर चुकी। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद मामले के जांच अधिकारी को 19 जनवरी को कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए।

यश दयाल का करियर

क्रिकेटर यश दयाल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर आईपीएल में खासा नाम कमाया है। आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से कई मौकों पर प्रभावित किया है। हालांकि इस विवाद का असर उनके करियर पर भी पड़ सकता है। गाजियाबाद में पहले दर्ज हुए मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद यह दूसरा मामला उनके लिए बड़ी चुनौती है।