10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जेसीटीएसएल और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में अब भी ई-बसों का इंतजारई-बसों की फाइलों में बातें.. हकीकत में यात्री अब भी खा रहे धक्के

पिछले दो सालों में जयपुर को 300 बसों की घोषणा की गई। इतना ही नहीं, कुछ बसों की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Jan 08, 2026

दो बजट घोषणाओं में ई-बस बस शामिल

जयपुर। दो साल से राज्य सरकार बजट घोषणा में ई-बसों को लाने का दावा कर रही है। लेकिन वर्ष 2026 आने के बाद भी बसों के आने की सिर्फ बातें ही की जा रही है। हकीकत यह है कि ई-बसें अभी तक आई नहीं है और शहर के लोग कंडम बसों में धक्के खा रहे हैं। पिछले दो सालों में जयपुर को 300 बसों की घोषणा की गई। इतना ही नहीं, कुछ बसों की वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई। इसके बाद भी जयपुर को बसें नसीब नहीं हुई है।

जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (जेसीटीएसएल) की बात करें तो निगम की महज 200 बसें संचालित हो रही है। डेढ़ लाख की आबादी को रोज इन कंडम बसों में सफर करना पड़ रहा है।

बसों में खड़े रहने तक की जगह नहीं

शहर में जेसीटीएसएल की करीब 200 बसों का संचालन किया जा रहा है। इसमें 100 बसें मिनी हैं। 22 सीटर इन बसों में 60 से 70 यात्री सफर कर रहे हैं। ऐसे में बसों में खड़े रहने तक की जगह नहीं होती। महिला, बच्चे, बुजुर्गों को भारी परेशानी होती है। आने वाले दिनों में यह समस्या और गंभीर होने वाली है। 200 बसों में से 70 बड़ी बसें कंडम संचालित हो रही है।

300 से अ​धिक ई बसों की तैयारी

जयपुर में अब केन्द्र की स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक बसों को लाया जा रहा है। जेसीटीएसएल अ​धिकारियों का दावा है कि दिसंबर तक शहर में इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी। दरअसल, केन्द्र की पॉलिसी के तहत राजस्थान में 675 इलेक्ट्रिक बसें दी जा रही हैं। इनमें से 150 बसें जयपुर में आएंगी। दूसरे चरण में 169 बसें आएंगी। इसके अलावा रोडवेज में 300 इलेक्ट्रिक बसें आएंगी। इनके टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

यह है जेसीटीएसएल बसों की ग​णित

  • 2011 में खरीदी थी 280 बसें 2020 में कंडम हो गई
  • 2013 में खरीदी 120 बसें मार्च 2023 में कंडम हो गई
  • 2016 और 2020 में कुल 200 बसें नई आई जो वर्तमान में संचालित हैं
  • 300 इलेक्ट्रिक बसें आनी हैं, जो अभी तक नहीं आई
  • 200 बसें संचालित हैं वर्तमान में
  • 1.50 लाख यात्री सफर करते हैं-1500 बसें होनी चाहिए आबादी के हिसाब से

बसों की हालत बहुत ही खराब है। रोज़ मुझे काम पर जाने के लिए इन बसों में सफर करना पड़ता है, और कहीं से कोई मदद नहीं मिलती। इन मिनी बसों में बहुत ज्यादा भीड़ होती है, खासकर जब स्कूल और ऑफिस का समय होता है। इंतजार कर रहे हैं, कि कब बसें आएं।
मोहित तिवाड़ी, गांधी नगर


बसों में इतनी भीड़ होती है कि महिलाओं और बच्चों को सफर करना काफी मुश्किल हो जाता है। बुजुर्गों के लिए तो यह और भी मुश्किल है। अगर ई-बसें आ जाएं तो शायद यह समस्या हल हो जाए।
नंदनी सिंह, मालवीय नगर


केन्द्र सरकार की स्कीम के तहत ई-बसों को लाने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रयास है कि दिसबंर तक कुछ बसें आ जाएं।
नारायण ​सिंह, एमडी जेसीटीएसएल


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग