AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
जयपुर. मां अम्बे की आराधना के बीच डांडियों की खनक ने उत्साह, उमंग और आस्था की खुशियां फैला दीं। कपल्स के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चे और बुजुर्ग भी डांडिया खनकाते हुए गरबा की धुन पर नाचते नजर आए। मौका था शनिवार को जवाहर सर्कल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज के ईस्ट लॉन में राजस्थान पत्रिका के विमल इलायची महारास डांडिया महोत्सव 2024 का। मुख्य अतिथि डीसीपी (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने दीप प्रज्वलन कर दो दिवसीय इस महोत्सव की शुरुआत की। डीसीपी ने भी डांडिया खनकाए तो वहां मौजूद कपल्स भी गरबा के रंग में रंग गए। महोत्सव रविवार शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक भी आयोजित होगा।
महोत्सव में कपल्स ने गुजराती, काठियावाड़ी व राजस्थानी रंग-बिरंगी पोशाक में डांडिया खनकाते हुए गरबा किया। डीजे पर बजते बॉलीवुड हिट सॉन्ग, गुजराती व पंजाबी गानों पर हर कोई नाचने लगा। कुछ युवा लाइटवाली पगड़ी पहने नजर आए। वहीं अर्द्धनारीश्वर का स्वरूप भी देखने को मिला। जिसे जहां जगह मिली, वे छोटी-छोटी टोलियों में अपनी मस्ती में नाचते हुए गरबा खेलते और डांडिया खनकाते नजर आए।
पुरस्कार बांटे
पहले दिन बेस्ट मेल डांसर आर्यन मौर्य व बेस्ट फिमेल डांसर सृष्टि खंडेलवाल रहीं। वहीं बेस्ट मेल ड्रेस का पुरस्कार मंयक दाधीच, बेस्ट फीमेल ड्रेस का पुरस्कार माही लालवानी को मिला। बेस्ट कपल्स डांसर पंकज व पल्लवी रहे और बेस्ट किड्स डांसर सान्वी गर्ग व प्रशांस शर्मा रहे।
ये रहे स्पॉन्सर
डांडिया महोत्सव पावर्ड बॉय केजीके रियलिटी है। को-स्पॉन्सर एसबीआइ है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन फ्यूल पार्टनर है। लाइफस्टाइल पार्टनर सूर्यवंशी ज्वैलर्स है। हॉस्पिटिलिटी पार्टनर रॉयल लक्ष्मी पैलेस है। मेडिकल पार्टनर एसडीएमएच हॉस्पिटल है।
खुशनुमा पलों को किया कैद
गरबा खेलने आए कपल्स के साथ हर कोई महारास महोत्सव के खुशनुमा पलों को अपने मोबाइल में कैद करता नजर आया। कुछ लोग सेल्फी पॉइंस्ट पर सेल्फी लेते नजर आए। घर बैठे अपने परिजनों और अन्य शहरों में बैठे रिश्तेदारों को ऑनलाइन और वीडियो कॉल के जरिए पिंकसिटी के सबसे बड़े डांडिया महारास महोत्सव का माहौल दिखाया। सोशल मीडिया पर पत्रिका डांडिया की रील वायरल होती रही।
देश-विदेश के लजीज व्यंजनों से महका फूड कोर्ट
महारास डांडिया महोत्सव का फूड कोर्ट देश-विदेश के लजीज व्यंजनों से महक उठा। लोगों ने यहां राजस्थान ही नहीं, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
ये भी रहे मौजूद
महोत्सव में विमल इलायची के सी एंड एफ त्रिलोकचंद मखिजा व जीएम सुरेश ओला, धीरज डंगायच के अलावा केजीके रियलिटी के निदेकश राजेश जैन व सूर्यवंशी ज्वैलर्स के निदेशक रमाकांत जौहरी व रॉयल लक्ष्मी पैलेस के निदेशक सुभाष शर्मा भी मौजूद रहे।
इन्होंने की एंकरिंग
महोत्सव में आरजे सूफी, आरजे गीता व आरजे रिषीकेश ने एंकरिंग की।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
06 Oct 2024 12:05 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।