28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहर बनकर टूटा था मिनी ट्रक, 3 श्रद्धालुओं को 100 मीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत, अंतिम यात्रा में रो पड़ा पूरा गांव

दर्दनाक सड़क हादसे ने बागोड़ा गांव को झकझोर दिया है। इस हादसे में समाजसेवी मेसाराम देवासी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Road accident, road accident in Jalore, death of devotees, death of devotees in Jalore, death of devotees in Rajasthan, Jalore accident news, रोड एक्सीडेंट, रोड एक्सीडेंट इन जालोर, श्रद्धालुओं की मौत, जालोर में श्रद्धालुओं की मौत, राजस्थान में श्रद्धालुओं की मौत, जालोर एक्सीडेंट न्यूज

फोटो- पत्रिका

बागोड़ा। बागोड़ा की गलियों में सन्नाटा छाया था। जहां कभी हर सुख-दुख में आगे रहने वाले समाजसेवी मेसाराम देवासी की मौजूदगी लोगों को हौसला देती थी, वहीं अब उनकी यादें हर चेहरे पर छलक रही हैं। बालोतरा के पास दो दिन पूर्व हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मेसाराम देवासी की मौत की खबर से गांव शोक में डूब गया है।

जानकारी के अनुसार मेसाराम देवासी अपने पांच साथियों के साथ जसोल स्थित राणी भटियाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकले थे। उनके साथ साले सकाराम, मित्र झालाराम मेघवाल, एडवोकेट नेम गिरी, लीलाराम और किशनाराम भी थे।

यात्रा के दौरान मेसाराम, सकाराम और झालाराम आगे पैदल चल रहे थे। उनके पीछे सामान से भरी बोलेरो कैंपर चल रही थी, जिसमें लीलाराम व किशनाराम सवार थे, जबकि एडवोकेट नेम गिरी मोबाइल पर बात करते हुए थोड़ा आगे निकल गए थे।

तेज रफ्तार ट्रक का कहर

पीछे से आए एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने पहले सामान से भरी बोलेरो कैंपर को टक्कर मारी। अनियंत्रित ट्रक तीनों पैदल यात्रियों को भी चपेट में ले गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक बोलेरो और यात्रियों को करीब सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और अंत में सड़क किनारे बैरिकेड से टकराकर रुका।

तीन की मौके पर मौत, तीन घायल

इस दर्दनाक हादसे में समाजसेवी व कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेसाराम देवासी, सकाराम और झालाराम मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जत्थे में शामिल लीलाराम, किशनाराम और एडवोकेट नेम गिरी घायल हो गए। घायलों को बालोतरा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

यह वीडियो भी देखें

गांव पहुंचते ही उमड़ा जनसैलाब

अल सुबह जैसे ही मेसाराम देवासी का पार्थिव शरीर बागोड़ा पहुंचा, घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। जनभावनाओं को देखते हुए मुख्य बाजार दोपहर तक बंद रहा। समाजसेवी मेसाराम देवासी की अंतिम यात्रा में हजारों ग्रामीण शामिल हुए। व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर अंतिम यात्रा में सहभागिता निभाई। इसके बाद मृतकों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।