31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonam Wangchuk: जोधपुर जेल में बंद सोनम वांगचुक की बिगड़ी तबियत, AIIMS में हुआ मेडिकल चेकअप

लेह हिंसा मामले में रासुका के तहत जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा में जोधपुर एम्स लाया गया। दूषित पानी से पेट दर्द की शिकायत पर विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जांच की।

2 min read
Google source verification
Sonam Wangchuk Health Check At AIIMS Jodhpur

Sonam Wangchuk Health Check At AIIMS Jodhpur (Patrika File Photo)

Sonam Wangchuk: जोधपुर: लेह में हुई हिंसा के मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद प्रख्यात पर्यावरणविद् और सुधारक सोनम वांगचुक को शनिवार सुबह कड़े सुरक्षा घेरे में जोधपुर एम्स (AIIMS) लाया गया। सुप्रीम कोर्ट के कड़े आदेशों के बाद जेल प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य की गहन जांच करवाई है।

सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आगमो ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर जेल में उनके पति के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता जताई थी। याचिका में आरोप लगाया गया था कि जेल में दूषित पानी और उचित सुविधाओं के अभाव के कारण वांगचुक की सेहत बिगड़ रही है। इस पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च अदालत ने जेल प्रशासन को निर्देशित किया था कि वे तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टरों से वांगचुक की जांच कराएं और उसकी विस्तृत रिपोर्ट अदालत में पेश करें।

दूषित पानी और पेट दर्द की शिकायत

जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सोनम वांगचुक को पेट में तेज दर्द और पाचन संबंधी समस्याओं की शिकायत थी। बताया जा रहा है कि जेल के दूषित पानी के सेवन की वजह से उन्हें यह समस्या हुई। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस की टुकड़ी उन्हें लेकर एम्स पहुंची। यहां गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनके कई मेडिकल टेस्ट किए। करीब 2 घंटे तक चली जांच प्रक्रिया के बाद उन्हें वापस जेल ले जाया गया।

कड़ी सुरक्षा और गुप्त रखा गया मूवमेंट

वांगचुक की लोकप्रियता और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एम्स परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। आम मरीजों को असुविधा न हो और सुरक्षा में चूक न रहे, इसके लिए उन्हें सुबह जल्दी अस्पताल लाया गया। जेल प्रशासन अब उनकी मेडिकल रिपोर्ट सीधे सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगा, जिसके आधार पर कोर्ट उनके इलाज या जेल की सुविधाओं पर आगे का फैसला सुना सकता है।

क्यों बंद हैं वांगचुक?

सोनम वांगचुक पिछले कुछ समय से लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर चर्चा में रहे हैं। लेह में हुई हिंसक घटनाओं के बाद उन पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें जोधपुर जेल भेज दिया गया था।