AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

Bhamashah Mandi News: भामाशाहमंडी में मंगलवार को सभी कृषि जिंसों की आवक लगभग 1 लाख कट्टे की रही। गेहूं 20, सोयाबीन 50, मैथी 100 रुपए तेज रही। चना 50 रुपए मंदा रहा। लहसुन लगभग 3000 कट्टे की आवक रही। भाव 4000 से 16000 रहे। किराना बाजार में खाद्य तेलों में स्थिरता रही।
भाव इस प्रकार रहे: गेहूं 2451 से 2601, धान सुगन्धा 2400 से 3001, धान (1509) 2500 से 3401, धान (1847) 2400 से 3351, धान (1718-1885) 2600 से 3701, धान (पूसा-1) 2400 से 3650, धान (1401) 3600 से 3750, धान दागी 1200 से 2700, सोयाबीन 3000 से 4851, सरसों 6000 से 6780, अलसी 7500 से 8500, ज्वार शंकर 1700 से 2300, ज्वार सफेद 2800 से 5000, बाजरा 2000 से 2350, मक्का लाल 1400 से 1800, मक्का सफेद 2500 से 3400, जौ 2000 से 2300, तिल्ली 7000 से 9500, मैथी 4000 से 5550, धनिया बादामी 7500 से 9300, धनिया ईगल 8500 से 9500, मूंग 6000 से 6900, उड़द 4000 से 6600, चना देशी 4500 से 5000, चना मौसमी 4500 से 4950, चना पेप्सी 4800 से 5001, चना डंकी 3500 से 4700, चना काबुली 6000 से 7600 प्रति क्विंटल रहे।
खाद्य तेल भाव : (15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2260, चंबल 2235, सदाबहार 2120, लोकल रिफाइंड 2010, दीप ज्योति 2140, सरसों स्वास्तिक 2575, अलसी 2370 रुपए प्रति टिन। मूंगफली : ट्रक 2910, कोटा स्वास्तिक 2560, सोना सिक्का 2810, कटारिया गोल्ड 2600 रुपए प्रति टिन। वनस्पति घी : स्कूटर 1840, अशोका 1840 रुपए प्रतिटिन। चीनी : 4080 से 4120 प्रति क्विंटल रहे। देसी घी : मिल्क फूड 9550, कोटा फ्रेश 8900, पारस 9350, नोवा 9200, अमूल 9800, मधुसूदन 9630 रुपए प्रतिटिन। चावल व दाल : बासमती चावल 7000-8500, मूंग दाल 8300-8700, मोगर 9200-9600, चना दाल 6400-6600, तुअर दाल 78000-11000 क्विंटल रहा।
कोटा. सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी व सोने के भावों में गिरावट आई। चांदी के भाव 1000 रुपए की गिरावट के साथ 237000 रहे। जबकि जेवराती सोने के भाव 2000 रुपए की गिरावट के साथ 139000 प्रति 10 ग्राम रहे। शुद्ध सोने के बाद 139700 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे।
गोल्ड कैरेट भाव
गोल्ड (24 k) (99.5): 138750
गोल्ड (22 k) :128472
गोल्ड (20 k) : 120652
गोल्ड (18 k) : 111000
गोल्ड (14 k) : 97711
(भाव: कोटा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार)
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?

लव सोनकर
लव सोनकर - 9 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पिछले 7 सालों से डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं और कई संस्थानों में अपना योगदान दि है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता ए...और पढ़ें...
Updated on:
31 Dec 2025 09:13 am
Published on:
31 Dec 2025 09:11 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।