29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPI ट्रांजैक्शन फेल हुआ तो मिल सकता है मुआवजा, जानिए RBI के नियम और प्रक्रिया

UPI Failed Transaction Compensation: यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल होने पर सिर्फ रिफंड ही नहीं, RBI नियमों के तहत मुआवजा भी मिल सकता है। जानिए नियम, प्रक्रिया और शिकायत का तरीका।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jan 29, 2026

UPI Failed Transaction Compensation

UPI Failed Transaction Compensation (Image: Paytm)

UPI Failed Transaction Compensation: आज के समय में UPI देश का सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सिस्टम बन चुका है। Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स के जरिए लोग रोजमर्रा की छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए भुगतान कर रहे हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पैसा अकाउंट से कट जाता है और सामने वाले तक नहीं पहुंचता। ऐसे में यूजर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है क्या पैसा वापस मिलेगा या डूब गया?

इस स्थिति में घबराने की जरूरत नहीं है। RBI और NPCI ने UPI यूजर्स के हित में साफ नियम बनाए हैं, जिनके तहत सिर्फ रिफंड ही नहीं, बल्कि कुछ मामलों में मुआवजा (Compensation) भी मिल सकता है।

पैसा कट गया लेकिन पेमेंट फेल हो गया, तो क्या होता है?

अगर UPI ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है और खाते से पैसा कट जाता है, तो बैंक या UPI सर्विस प्रोवाइडर की जिम्मेदारी होती है कि तय समय के भीतर समस्या का समाधान करे।

अधिकतर मामलों में 1 कार्य दिवस के भीतर पैसा अपने आप खाते में वापस आ जाना चाहिए। कई बार यह रिफंड कुछ मिनटों में हो जाता है, लेकिन कुछ मामलों में इसमें देरी भी हो सकती है। यही देरी आगे चलकर मुआवजे का आधार बनती है।

किन मामलों में मिलता है मुआवजा?

RBI और NPCI के नियमों के अनुसार, अगर बैंक या UPI ऐप तय समय सीमा के भीतर फेल ट्रांजैक्शन को ठीक नहीं करता, तो यूजर मुआवजे का हकदार होता है। यह मुआवजा रिफंड से अलग होता है, यानी पहले कटा हुआ पैसा लौटाया जाता है और उसके बाद अतिरिक्त रकम दी जाती है।

ध्यान रहे, मुआवजा तभी मिलता है जब गलती बैंक की तरफ से हो, सर्वर या टेक्निकल फेलियर हो, UPI ऐप की लापरवाही सामने आए।

कितना मुआवजा मिल सकता है?

मुआवजे की रकम ट्रांजैक्शन में हुई देरी पर निर्भर करती है। RBI के नियमों के तहत, तय समय सीमा पार होने पर प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाता है, जो सीधे ग्राहक को दिया जाता है। हालांकि यह रकम बहुत ज्यादा नहीं होती, लेकिन इसका मकसद बैंकों और पेमेंट ऐप्स को जवाबदेह बनाना है।

UPI पेमेंट फेल होने पर शिकायत कैसे करें?

अगर आपका पैसा कट गया है और वापस नहीं आया है, तो सबसे पहले उसी UPI ऐप में शिकायत दर्ज करें जिससे आपने भुगतान किया था।

शिकायत करने के लिए नीचे दिए जा रहे स्टेप्स फॉलो करें।

  • UPI ऐप खोलें।
  • ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में जाएं।
  • फेल पेमेंट को चुनें।
  • “Help” या “Report a Problem” पर क्लिक करें।
  • UTR नंबर या ट्रांजैक्शन ID दर्ज करें।
  • इससे आपकी शिकायत जल्दी ट्रैक हो जाती है।

हर फेल ट्रांजैक्शन पर नहीं मिलता मुआवजा

यह समझना जरूरी है कि हर फेल UPI ट्रांजैक्शन पर मुआवजा नहीं मिलता। अगर गलती यूजर की तरफ से हुई है, जैसे गलत UPI ID डालना, कमजोर नेटवर्क के कारण खुद ट्रांजैक्शन रोक देना, ट्रांजैक्शन तुरंत रिवर्स हो जाना शामिल हैं, तो ऐसे मामलों में मुआवजे का नियम लागू नहीं होता।

समस्या न सुलझे तो कहां करें शिकायत?

अगर UPI ऐप और बैंक दोनों से संपर्क करने के बाद भी समस्या हल नहीं होती, तो यूजर NPCI के आधिकारिक पोर्टल या RBI के शिकायत निवारण सिस्टम पर शिकायत दर्ज कर सकता है। यहां मामलों की जांच की जाती है और सही पाए जाने पर यूजर को रिफंड के साथ मुआवजा भी मिल सकता है।

UPI इस्तेमाल करते समय किन बातों का रखें ध्यान?

  • भुगतान से पहले UPI ID दोबारा चेक कर लें।
  • मजबूत इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें।
  • पेमेंट पूरा होने तक ऐप बंद न करें।
  • हर ट्रांजैक्शन का स्क्रीनशॉट या UTR नंबर संभालकर रखें।

UPI भले ही आसान और तेज भुगतान का तरीका हो, लेकिन इसमें भी यूजर्स के अधिकार पूरी तरह सुरक्षित हैं। अगर ट्रांजैक्शन फेल होता है और समय पर समाधान नहीं मिलता, तो RBI के नियमों के तहत रिफंड के साथ मुआवजा पाने का भी अधिकार है। सही जानकारी और समय पर शिकायत से आप अपने पैसे की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।