18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PERMA Model: बैंक बैलेंस नहीं, खुश रहने के लिए चाहिए ये 5 चीजें! पॉजिटिव साइकोलॉजी के ‘गॉडफादर’ से सीखें तरीका

PERMA Model: खुश रहना सिर्फ किस्मत नहीं, एक स्किल है। 'ऑथेंटिक हैप्पीनेस' के लेखक मार्टिन सेलिगमैन से सीखें कैसे PERMA मॉडल आपके स्ट्रेस को कम करके जीवन में परमानेंट सुकून ला सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Jan 17, 2026

Martin Seligman PERMA Model, Martin Seligman PERMA Model of happiness, बिना पैसे के खुश कैसे रहें

PERMA Model For Happiness And Peace | (फोटो सोर्स- GeminiAI)

PERMA Model: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें लगता है कि खुशी सिर्फ एक अच्छी नौकरी या बैंक बैलेंस से आती है? अगर हां, तो आपको अपनी सोच बदलने की जरूरत है। ​पॉजिटिव साइकोलॉजी के गॉडफादर मार्टिन ई.पी. सेलिगमैन अपनी किताब 'ऑथेंटिक हैप्पीनेस' में एक चौंकाने वाली बात कहते हैं, हमारी खुशी का 40% पार्ट हमारे कंट्रोल में होता है। यानी हम अपनी आदतों से खुद को हैप्पी मोड में ला सकते हैं। ​इसे समझने के लिए उन्होंने दिया है- PERMA मॉडल। आइए जानते हैं ये 5 अक्षर आपकी लाइफ कैसे बदल सकते हैं-

सिर्फ मुस्कुराहट नहीं, महसूस करें (P - Positive Emotions)

सिर्फ ऊपर से खुश दिखना काफी नहीं है। आभार (Gratitude), पीस और आशा (hope) जैसी फीलिंग्स को अपनी डेली लाइफ का हिस्सा बनाएं।

काम में खो जाना सीखें (E - Engagement)

क्या आपने कभी नोटिस किया है कि पेंटिंग, कुकिंग या कोडिंग करते समय आप वक्त भूल जाते हैं? इसे Flow कहते हैं। अपनी पसंद के काम में डूब जाना मेंटल स्ट्रेस को कम कर देता है।

सोशल मीडिया नहीं, सोशल बनें (​R - Relationships)

फेसबुक पर 5000 दोस्त होने से खुशी नहीं मिलती। खुशी मिलती है उन चुनिंदा लोगों से जो मुश्किल वक्त में आपके साथ खड़े हों। मजबूत रिलेशन इंसान को लंबी उम्र और मेंटल पीस देते हैं।

खुद से ऊपर उठकर सोचें (​M - Meaning)

अगर आप सिर्फ खुद के लिए जी रहे हैं, तो खुशी ज्यादा टिकेगी नहीं। किसी बड़े उद्देश्य से जुड़ें चाहे वो समाज सेवा हो, पर्यावरण की रक्षा या परिवार की देखभाल। जब लाइफ में Meaning होता है, तो डिप्रेशन पास नहीं आता।

जीत का स्वाद चखें ​(A - Accomplishment)

​बिना गोल्स के जिंदगी बोरिंग हो जाती है। छोटे-छोटे गोल्स सेट करें। जब आप अपना टास्क पूरा करते हैं, तो दिमाग में डोपामाइन रिलीज होता है, जो आपको फील गुड वाला फैक्टर देता है।

​लाइफस्टाइल के 3 लेवल: आप किसमें हैं?

  • प्लेजेंट लाइफ - केवल अच्छा खाना और घूमना।
  • एंगेज्ड लाइफ - अपनी स्किल्स का यूज करना और काम को एन्जॉय करना।
  • मीनिंगफुल लाइफ- दूसरों के काम आना और बड़े विजन के साथ जीना।