Live

Tariffs India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत अपने टैरिफ में कटौती करने पर तैयार हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है, इतना ज्यादा कि आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। यह लगभग प्रतिबंधात्मक है। ट्रंप ने आगे कहा कि आप जानते हैं कि हम अंदर बहुत कम व्यापार करते हैं और वैसे वे सहमत हो गए हैं। वे अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं क्योंकि आखिरकार कोई उन्हें उनके किए की पोल खोल रहा है।
2025-11-11 09:07:07 am
2025-07-10 12:35:22 pm
2025-04-17 03:11:15 pm
2025-04-05 03:59:03 pm
2025-03-19 02:26:12 pm
2025-03-19 01:20:31 pm
2025-03-08 11:15:55 am
इससे पहले ल्यूटनिक ने दावा किया था कि अमेरिकी उत्पादों पर भारत का टैरिफ विश्व स्तर पर सबसे अधिक है और उन्होंने नई दिल्ली से अपने रुख पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच “विशेष” द्विपक्षीय संबंध हैं।
2025-03-08 11:15:19 am
2025-03-08 11:01:50 am
@8:28 AM- दिल्ली पुलिस के अधिकारी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम विस्फोट स्थल की जांच कर रही है। कार से विस्फोटकों के निशान बरामद कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) उत्तरी राजा बंठिया ने कहा कि अभी कुछ भी निर्णायक रूप से कहना उचित नहीं होगा क्योंकि जांच चल रही है।
राजा बंठिया ने आगे कहा कि हमने कोतवाली थाने में यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम अपराध स्थल पर मौजूद है और एनएसजी की टीम भी वहां मौजूद है जो इलाके में तलाशी ले रही है और सबूतों की जांच कर रही है।