
Lok Sabha Election 2024: मुरैना कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। अंबाह में सियासी गरमाहट शनिवार को गुंडई में तब्दील हो गई। रूअर गांव में चुनाव प्रचार को गए कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार के भाई नरेंद्र सिकरवार उर्फ टिंकू के काफिले पर बाइक सवार चार बदमाशों ने 6 से 8 राउंड गोलियां बरसाईं। इससे मची भगदड़ में पूर्व सरपंच संगीता तोमर पति योगेंद्र तोमर जख्मी हो गए।
पुलिस ने सरपंच पति की शिकायत पर चार आरोपियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। कांग्रेस ने भाजपा पर इसका ठीकरा फोड़ा है। प्रत्याशी सत्यपाल ने कहा, भाजपा को जनता ने जब उन्हें नकारना शुरू कर दिया तो वे गुंडागर्दी पर आमदा हो गए हैं। भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर का कहना है, घटना से भाजपा का लेना-देना नहीं है। फायरिंग की घटना प्रजातांत्रिक प्रणाली में ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हार की बौखलाहट भाजपा को साफ दिखाई दे रही है। मेरे परिवार के लोग प्रचार कर रहे हैं घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इस दौरान उन पर हमला हुआ तो मुझे लगता है यह लोकतंत्र पर हमला है और यह किसी के लिए ठीक नहीं हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी शांति व्यवस्था को बनाए रखे और शांति से चुनाव सम्पन्न हो।
प्रत्याशी के भाई व जनपद सदस्य नरेंद्र सिकरवार दोपहर 12.30 बजे रूअर पंचायत में पहुंचे थे। गांव के तिराहे पर पूर्व सरपंच के पति योगेंद्र तोमर स्वागत करने पहुंचे थे। तभी आदतन अपराधी सोनू तोमर, भाई गबर साथी अभिषेक तोमर और अमन तोमर के साथ दो बाइक से आए और पिस्टलों से फायरिंग कर दी।
Published on:
21 Apr 2024 08:02 am

बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
