29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलविदा ‘दादा’… पंचतत्व में विलीन हुए अजित पवार, बेटे पार्थ और जय ने दी मुखाग्नि

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान पूरा पवार परिवार मौजूद रहा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 29, 2026

Ajit Pawar's funeral

अजित पवार का 29 जनवरी को बारामती में अंतिम संस्कार किया गया। (Photo: IANS)

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार का अंतिम संस्कार आज उनके राजनीतिक गढ़ बारामती में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। दोनों बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने उन्हें मुखाग्नि दी। इससे पहले वरिष्ठ नेता के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान में रखा गया था। कल से ही बड़ी संख्या में समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग वहां पहुंचकर अपने लाडले नेता को श्रधांजलि दे रहे थे।

अजित पवार के अंतिम संस्कार में शरद पवार सहित पूरा परिवार मौजूद रहा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश, भाजपा अध्यक्ष नितिन नवीन, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और कई दिग्गज राजनीतिक नेता अंतिम संस्कार समारोह में शामिल हुए।

गुरुवार सुबह अजित पवार के पार्थिव शरीर को काटेवाड़ी स्थित उनके आवास लाया गया था। अजित दादा की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। शहर में कई जगहों पर सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिली।

बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती में एक प्लेन क्रैश में पवार का निधन हुआ था। इस हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू समेत 5 लोगों की मौत हुई। इस दुखद घटना को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राज्यभर की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

पुलिस ने प्लेन क्रैश के सिलसिले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है। इसके अलावा, एयरक्राफ्ट दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने जांच अपने हाथ में ले ली है।

अन्य मृतकों की पहचान विदित जाधव और पिंकी माली के रूप में हुई है। जबकि क्रू मेंबर पीआईसी सुमित कपूर और एसआईसी शाम्भवी पाठक थे।