AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
बैंक डिपॉजिट, पीपीएफ या निवेश के अन्य सभी साधनों को पीछे छोड़ते हुए बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने एक साल में 31 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यानी अगर आपने 10,000 रुपए का निवेश किया है, तो आज वो 13,000 रुपए से ज्यादा होगा।बैलेंस्ड एडवांटेज फंड ने करीब सात साल पूरे कर लिए हैं। इसमें आप एकमुश्त और एसआईपी के जरिए 100 रुपए से और उसके बाद उसके गुणक में निवेश कर सकते हैं। इसका एयूएम 2466 करोड़ रुपए है। बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के एक साल के 31 फीसदी से ज्यादा रिटर्न की तुलना में इसके बेंचमार्क निफ्टी 50 हाइब्रिड कंपोजिट ने केवल 17.68 फीसदी का रिटर्न दिया है। तीन साल में चक्रवृद्धि यानी सीएजीआर की दर से इस फंड का रिटर्न 15 फीसदी से अधिक रहा है।
यह भी पढ़ें : एकमुश्त 3 करोड़ रुपए निवेश कर पा सकते हैं अच्छा रिटर्न
फंड डायनामिक अप्रोच का पालन करता है
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड एसेट अलोकेशन के लिए फंड डायनामिक अप्रोच का पालन करता है। इसके लिए बैलेंस्ड एडवांटेज फंड सिस्टैमैटिक नियम आधारित मॉडल का उपयोग करता है, जो इक्विटी अलोकेशन को समयानुसार समाहित करता है। यह एक इन हाउस प्रोसेस है, जिसकी मदद से फंड मैनेजर इक्विटी में निवेश कर पाता है। यह फंड इक्विटी या फिक्स्ड इनकम में शून्य से 100 फीसदी तक निवेश करता है। एक्सिस म्यूचुअल फंड के इक्विटी फंड मैनेजर जयेश सुंदर कहते हैं कि एक्सिस बैलेंस्ड एडवांटेज फंड इक्विटी आवंटन के लिए एक गतिशील रणनीति अपनाता है, जिसमें उचित मूल्यांकन पर मजबूत विकास क्षमता वाली कंपनियां शामिल होती है। यह फंड निवेश के लिए मॉडल आधारित मूल्यांकन को देखता है, जिसके जरिये जोखिम का पता चलता है।
यह भी पढ़ें : सिल्वर ईटीएफ में निवेश से जोखिम कम, रिटर्न ज्यादा
रिबैलेंसिंग के लिए पांच फैक्टर का पालन
एक एसेट अलोकेशन कमेटी है, जो मासिक रूप से निवेश की समीक्षा करती है और घटनाओं के आधार पर निवेश का निर्णय लिया जाता है। यह फंड रिबैलेंसिंग के लिए पांच फैक्टर का पालन करता है। इसमें प्रमुख रूप से वैल्यूएशन, अर्निंग, वैश्विक और घरेलू स्तर पर मैक्रो स्थितयां रुझान और वैश्विक घटनाएं आदि हैं। फंड का फिलहाल लार्जकैप में 77.6 फीसदी निवेश है, जबकि मिडकैप में 13.1 और स्माल कैप में 9.4 फीसदी का निवेश है। टाप 10 सेक्टर्स की बात करें तो वित्तीय सेवाएं, आईटी, हेल्थकेयर, तेल एवं गैस, ऑटोमोबाइल एवं इसके कलपुर्जे, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, केमिकल और अन्य हैं।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
20 Sept 2024 12:26 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।