AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

नागौर जिले के डेगाना से लांपोलाई- मेड़ता, जैतारण जाने वाले नेशनल हाईवे- 458 पर बग्गड़ गांव में सोमवार देर रात 9.15 बजे तेज स्पीड से दौड़ते ट्रक ने भेड़ों के रेवड़ को कुचल दिया। इससे 34 भेड़ें व 2 बकरियों की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दर्जनों भेड़ें घायल हो गई। मौके पर पशुपालकों सहित ग्रामीणों का आक्रोश फैला। ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया।
डीएसपी डेगाना जयप्रकाश बेनीवाल सहित पादूकलां एसएचओ सहित पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। इतनी भेड़ों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप सिंह ईडवा ने बताया कि तेज गति से दौड़ रहे ट्रक ने भेड़ों को कुचल दिया। अनियंत्रित होकर ट्रक इस तरह भेड़ों को रेवड़ के झुंड पर कुचलते हुए आगे बढ़ गया। मुख्य नेशनल हाईवे पर इस तरह की दर्दनाक हुई घटना को लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया। भेड़ों के चपेट में आने से नेशनल हाईवे सड़क खून से सन गया। सूचना पर रियांबड़ी तहसीलदार रामेश्वरलालगटेला भी पहुंचे। उन्होंने पशुपालकों सहित ग्रामीणों से समझाइश शुरू की है, लेकिन ग्रामीण देर तक अड़े रहे।
समझाइश में जुटे रहे अधिकारी
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पशु पालकों के साथ समझाइश करते में जुटे रहे। किसानों ने ट्रक के ड्राइवर को भी पकड़ लिया, जिसे बाद में अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया। पशु पालक मृत भेड़ों के मुआवजे और अन्य मांगों पर अड़े रहे।
इनका कहना...
बग्गड़ में नेशनल हाईवे पर तेज गति से दौड़ते ट्रक ने भेडपालक की भेड़ों को चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर 34 भेड़ों व दो बकरियों की मौत हुई है। बड़ी संख्या में भेड़ें घायल है। मौके पर रिपोर्ट बनाई जा रही है। निश्चित रूप से गरीब पशुपालक की मदद की जाएगी।
रामेश्वरलाल गटेला, तहसीलदार, रियांबड़ी
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?

लव सोनकर
लव सोनकर - 9 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। पिछले 7 सालों से डिजिटल मीडिया से जुड़े हुए हैं और कई संस्थानों में अपना योगदान दि है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता ए...और पढ़ें...
संबंधित विषय:
Published on:
23 Dec 2024 11:27 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।