Patrika Logo
Switch to English
होम

होम

वीडियो

वीडियो

प्लस

प्लस

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रोफाइल

प्रोफाइल

बड़ी खबर: माफिया के निशाने पर MP का ‘नागलोक’, ईंट के भट्टे बनाकर हो रहा कब्जा

MP News: एमपी की ऐतिहासिक नागदाह टेकरी खनन माफियाओं के निशाने पर है। जहां नागलोक निर्माण होना था, वहां ईंट भट्टों का कब्जा, अवैध खुदाई और रास्तों के मिटने से धरोहर खतरे में है।

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

🌟 AI से सारांश

AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

पूरी खबर सुनें
  • 170 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू
  • चीन पर सर्वाधिक 34% टैरिफ
  • भारत पर 27% पार्सलट्रिक टैरिफ
पूरी खबर सुनें
nagdah tekri naglok illegal mining mafia nagda mp news
illegal mining mafia eyeing nagdah tekri and future naglok (फोटो- सोशल मीडिया)

Illegal Mining Mafia:नागदा शहर की ऐतिहासिक और प्राचीन धरोहर भी खतरे में आ चुकी है। जिसके नाम से शहर का नामकरण हुआ है, उस नागदाह टेकरी (Nagdah Tekri) के अस्तित्व को भी समाप्त करने की नापाक कोशिश हो रही है। इससे खनन माफियाओं के निशाने पर भविष्य का नागलोक भी बलि का भेंट चढ़ सकता है, क्योंकि जहां नागलोक (Naglok) का निर्माण होना है, वहां खुदाई के साथ ईंट भट्टों ने आकार ले लिया है।

यहीं नहीं टेकरी तक जाने का रास्ता तक खत्म कर दिया है तो नदी की ओर से लगातार इसकी खुदाई करने से यहां खाई बन चुकी है। इससे ऐतिहासिक धरोहर बचाओ समिति की सालों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। पत्रिका टीम ने रविवार को मौके पर स्थिति देखी तो हैरान कर देने वाली थी, लेकिन खास बात यह है कि जिम्मेदार राजस्व विभाग के अधिकारियों को नियमों की अवहेलना होते यह दृश्य राजनीतिक दबाव में नजर ही नहीं आ रहे हैं। (MP News)

पत्रिका की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर देखा सच

रविवार को पत्रिका टीम उज्जैन-जावरा स्टेट हाईवे से जूना नागदा की ओर गई। जो नगरीय सीमा क्षेत्र के वार्ड में शामिल है। मुख्य सड़क से 200 मीटर जाते ही ईंट भट्ठे शुरु हो गए। इसके बाए ओर से टेकरी जाने का रास्ता है। इस रास्ते के दोनों और कभी खुली जमीन थी, लेकिन अब यहां दोनों ओर कतार से भट्ठे लगे हुए हैं। गांव की सीमा तक पहुंचने पर टेकरी जाने का रास्ता ही नजर नहीं आया, जब दूसरी ओर देखा तब जाकर रास्ता मिला। वहां तक पहुंचने के बाद का नजारा कुछ और ही था।

टेकरी पूर्ण रूप से हरियाली से ढंकी हुई थी। दो हिस्सों में विभाजित टेकरी के एक हिस्से पर जाना आसान था, लेकिन दूसरे हिस्से के रास्ते पर ईंट भट्टा लग चुका था। ऐसे में उस हिस्से पर पहुंचना नामुकिन हो चुका है। यहीं नहीं जब एक हिस्से पर टीम पहुंची तो टेकरी के आसपास भी खुदाई नजर आई, जो खाई का रूप लेकर हरियाली से ढंक चुकी थी। जब टेकरी से आसपास नजर दौड़ाई तो बस ईंट भट्ठे ही नजर आए। ऐसे में यहां बनने वाले भविष्य के नागलोक पर भी खतरा मंडराता नजर आया।

नपा बना रही है 4 करोड़ की डीपीआर

नपा द्वारा सिंहस्थ मद में नागदाह टेकरी संरक्षण और चंबल तट स्थित चामुंडा माता मंदिर पर घाट निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा था। इन दोनों कार्यों को सीएम मॉनीट सी में शामिल करते हुए नपा से डीपीआर मांगी गई है, ताकि आगामी बजट सत्र में इसे शामिल किया जा सके। नपा इंजीनियर द्वारा नागदाह टेकरी को संरक्षित करने के उद्देश्य से उज्जैन की तर्ज पर यहां नागलोक निर्माण की डीपीआर बनाने की तैयारी भी शुरु कर दी है।

इसमें लगभग 4 करोड़ की डीपीआर बनाई जा रही है, ताकि सिंहस्थ के दौरान आने वाले यात्री उज्जैन के साथ नागदा भी इस नागलोक को देखने पहुंचे, लेकिन इस भविष्य के नागलोक पर अभी से खतरा मंडराता जा रहा है, क्योंकि यहां स्थित सरकारी जमीन पूरी तरह से कब्जे में हो चुकी है और इस टेकरी के आसपास खुदाई तक हो चुकी है।

नाले का रास्ता पलटा, नदी में भराव कर डाला भट्ठा

पत्रिका टीम ने आसपास की स्थिति को देखा तो पता चला कि नदी में जाने वाले नाले का रास्ता पलट दिया गया है। इस पानी का उपयोग भट्टों पर हो रहा है, यह अच्छी बात है, क्योकि गंदे नाले के पानी को नदी में मिलने से रोका जा रहा है, परंतु नदी में ही 20 फीट का भराव कर भट्टे का संचालन हो रहा है। इन सब बातों की जानकारी अधिकारियों को भी है, लेकिन सब चुप बैठे है।

समिति 13 साल से संरक्षण की कर रही मांग

ऐतिहासिक धरोहर बचाओ समिति बीते 13 साल से शहर की इस ऐतिहासिक महाभारत कालीन धरोहर नाग टेकरी को बचाने के प्रयास कर रही है। इसके संरक्षण की मांग को लेकर नपा से लेकर कलेक्टर तक और भोपाल से लेकर दिल्ली तक पत्र और शिकायत कर चुकी है। यहां तक जनसुनवाई में भी लगातार 50 से अधिक बार मामले को उठा चुकी है।

समिति की मांग पर ही पूर्व नपाध्यक्ष शोभा गोपाल यादव और अशोक मालवीय ने नपा में प्रस्ताव भी स्वीकृत किया था। वर्तमान अध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत ने भी समिति की मांग पर इसे सिंहस्थ मद में शामिल करने पत्र लिखा था। जिस पर इसे सीएम मॉनिट सी में शामिल किया गया है। लेकिन यहां खुदाई और ईट भट्टों का संचालन होने से इसका संरक्षण तो दूर अब इसके अस्तित्व को बचाने पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। (MP News)

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

अभी चर्चा में
(35 कमेंट्स)

अभी चर्चा में (35 कमेंट्स)

User Avatar

आपकी राय

आपकी राय

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?


ट्रेंडिंग वीडियो

टिप्पणियाँ (43)

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।

राहुल शर्मा
राहुल शर्माjust now

हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है

सोनिया वर्मा
सोनिया वर्माjust now

दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।

User Avatar