AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
नरसिंहपुर. मेहनत-मजदूरी करके घर-गृहस्थी को संवारते हैं, लेकिन हर साल बारिश के मौसम में सींगरी नदी की बाढ़ का पानी घरों में घुसता है तो हजारों का नुकसान होता है। पालनखेत वाले हिस्से में जो घर बने हैं उनमें जब पानी भरता है तो रहना मुश्किल हो जाता है। नदी के बीच में जो पुल बना है और अवैध कहा जाता है उसे आखिर नगरपालिका क्यों नहीं हटा रही है। पुल टूट जाए, नदी का गहरीकरण अच्छे से हो जाए तो समस्या दूर हो जाएगी।
सुभाष वार्ड के लोगों की यह पीड़ा गुरुवार को रेस्ट हाउस परिसर में हुए पत्रिका जनसंवाद में सामने आई। लोगों ने कहा कि सबसे अधिक समस्या तो सींगरी नदी की बाढ़ ही है जो हर साल घरों को उजाडऩे का कार्य करती है। कुछ महिलाओं ने कहा कि वह जहां वर्षों से रह रही हैं उस जगह का पट्टा नहीं मिला है। हर समय डर लगता है कि यदि उन्हें हटाया गया तो वह कहां जाएंगे। लोगों ने वार्ड में अतिक्रमण न हटने, आवास योजना का लाभ समय पर न मिलने के साथ ही रोड निर्माण की बात भी रखी।
जनसंवाद में इन्होंनेनिभाई सहभागिता
पार्षद सौरभ ठाकुर की मौजूदगी में हुए जनसंवाद में आशा नौरिया, बृजेश कश्यप, वसीम खान, श्याम चौबे, सीमा ठाकुर, दशरथ नौरिया, एजाज खान, संजू नौरिया, सरला मेहरा, संपत नौरिया, मालतीबाई ठाकुर, रश्मि ठाकुर, साधना ठाकुर, कमलाबाई, ङ्क्षप्रसी कहार, अंजना कहार, गीता ठाकुर, सलमा बानो, वंदना, प्रियंका, चैनाबाई, सोनाक्षी ठाकुर सहित अन्य लोगों की सहभगिता रही। सभी ने एक स्वर में वार्ड की प्रमुख समस्याओं को दूर करने कहा।
जल्द कराएंगे समस्याओं का समाधान
जनसंवाद में सीएमओ नीलम चौहान के निर्देश पर इंजी. प्रमोद ङ्क्षबद्रा पहुंचे। उन्होंने लोगों की समस्याओं पर कहा कि जहां भी अतिक्रमण है उसे हटाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे। जहां तक बात सींगरी नदी में बने विवादित पुल की है तो उसके संबंध में प्रकरण भी चल रहा है, क्योंकि वह बिना अनुमति बना है, इस मामले में निकाय सहित अन्य विभागों को भी जबाब देना है। रेस्ट हाउस रोड निर्माण की जहां तक बात है तो पता करते हैं कि रोड का हिस्सा किस विभाग का अधीन है क्योंकि यह रोड रेस्ट हाउस से होकर निकली है। पट्टा या आवास जैसी अन्य योजनाओं का लाभ भी पात्रों को दिलाने निरंतर कार्रवाई होगी।
&वार्ड की प्रमुख समस्या बारिश में सींगरी नदी की बाढ़ से होने वाली क्षति है। हमने नगरपालिका में मांग रखी है कि कॉटन बॉल बनना चाहिए जिससे वार्ड के पालनखेत क्षेत्र में लोगों को नुकसान न हो।
सौरभ ठाकुर, पार्षद
सुभाष वार्ड
&सींगरी नदी के विकास कार्य के लिए करीब 15 करोड़ का प्रस्ताव बनाया है। जिसमें कार्य होंगे तो जलभराव की समस्या हल हो जाएगी। आवास, पट्टा, रोड की जो समस्या है उसमें कार्य करेंगे। पुल के मामले को दिखवाते हैं।
प्रमोद बिन्द्रा, इंजीनियर
नगरपालिका नरसिंहपुर
&सींगरी नदी की बाढ़ का पानी हर साल बारिश में घरों में घुसता है, नुकसान होता है। नदी में जो एक अवैध पुल बना है उसे नगरपालिका नहीं हटा रही है। वार्ड में अतिक्रमण की समस्या भी लंबे समय से है।
श्याम चौबे, नागरिक
&नदी की चौड़ाई कम होती जा रही है जो नुकसान का कारण बनती है। गहरीकरण कार्य में खानापूर्ति हो जाती है। नदी का कार्य यदि ठीक से हो जाए तो लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी, नुकसान नहीं होगा।
तेजराम मेहरा, नागरिक
&प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अब तक नहीं मिला है। दो-तीन बार आवेदन दिए तो कहा गया कि वह निरस्त हो गए हैं, अब कहा जा रहा है कि फिर से ऑनलाइन आवेदन कर दो।
सरला मेहरा, नागरिक
&पिछले पांच-छह साल से आवास के लिए आवेदन कर रहे हैं, लेकिन अब तक लाभ नहीं मिला है। जिससे गुजर करना मुश्किल हो रही है। कई बार नगरपालिका में जाकर समस्या बता चुके हैं।
सलमा बानो, नागरिक
&रेस्ट हाउस से होकर जो रोड वार्ड में जाती है उसकी हालत खराब है। लोगों का यहीं से आना जाना अधिक होता है। प्रशासन को रोड का कार्य करना चाहिए जिससे आने-जाने में सुविधा मिल सके।
सीमा ठाकुर, नागरिक
&लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता होने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है। नगरपालिका में जाकर पता किया तो कहा जा रहा है कि अभी आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।
प्रीति कहार, छात्रा
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Published on:
21 Feb 2025 07:57 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।