AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

Flights Threats: पिछले एक हफ्ते में विमानों को धमकी की करीब 70 पोस्ट में से 46 एक्स के एक ही अकाउंट से की गई थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुमनाम और गैर-सत्यापित अकाउंट से शुक्रवार रात 12 और शनिवार को 34 धमकी भरी पोस्ट की गईं। भारत के अलावा इस यूजर ने अमेरिकन एयरलाइंस, जेट ब्लू और एयर न्यूजीलैंड को भी धमकियां दीं। अकाउंट शनिवार दोपहर तक एक्टिव रहा। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने इसे सस्पेंड कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक अकाउंट से एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो, अकासा एयर, अलायंस एयर, स्पाइसजेट और स्टार एयर को धमकियां दी गईं। पोस्ट में एक ही तरह का संदेश होता था। इसमें कहा जाता, ‘आपके पांच विमानों में बम हैं। कोई जिंदा नहीं बचेगा। जल्दी करो और विमान खाली करा दो।’ पोस्ट ऐसे समय की गईं, जब कुछ उड़ानें हवा में थीं तो कुछ ने यात्रा पूरी कर ली थी। अकाउंट की जांच की जा रही है। इसके यूजर का पता लगाया जा रहा है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने कहा, भारतीय हवाई क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है। हम यात्रियों को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें बिना किसी भय के उड़ान भरनी चाहिए।
रविवार को भी करीब 20 उड़ानों को बम की धमकी मिली। इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया और अकासा एयर के विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इनमें एक विमान राजस्थान के उदयपुर में उतारा गया। कर्नाटक के बेलगावी एयरपोर्ट को भी बम की धमकी मिली। एयरपोर्ट की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Updated on:
21 Oct 2024 09:20 am
Published on:
21 Oct 2024 07:35 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।