
बुजुर्ग महिला की घर में घुसकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बिहार के पटना में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर हत्या कर दी। यह मामला शास्त्रीनगर थाना इलाके की एजी कॉलोनी पार्क के पास का बताया जा रहा है। मृतका की पहचान माधवी कुमारी के रूप में हुई है और वह एक रिटायर्ड टीचर थी। पुलिस ने माधवी के शव को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, माधवी बिल्डिंग के हाउस नंबर सी - 71 में अकेली रहती थी। उनके दो बेटे और एक बेटी है। उनका बड़ा बेटा देहरादून में और छोटा दिल्ली में काम करता है। माधवी के पति अमरेंद्र कुमार दास AG दफ्तर में अधिकारी थे और 6 साल पहले उनकी मौत हो गई थी। पड़ोस की महिला माधवी के घर पहुंची तो उन्हें वह घर में मृत मिली। माधवी का गला चाकू से कटा हुआ था और उनेके शरीर पर कई जगह चाकू से हमला किया गया था।
माधवी को खून से लथपथ देख पड़ोस की महिला घबरा गई और उसने तुरंत माधवी की बेटी को घटना की जानकारी दी, जो कि उसी बिल्डिंग में डांस क्लास चलाती है। मामले की जानकारी मिलते ही माधवी की बेटी उसके घर पहुंची और उसने पुलिस को फोन किया। मामले की जानकारी मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि मृतका के शरीर से सभी गहने गायब थे। हालांकि घर में रखा बाकी का सामान सब कुछ अपनी जगह सुरक्षित था।
माधवी के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस माधवी के पड़ोस में रहने वाली महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इसी महिला ने माधवी को सबसे पहले मृत पाया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम का गठन किया। इस SIT ने घटनास्थल का मुआयना किया और सबूत इकट्ठा कर लिए। पुलिस का दावा है कि वह जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लेगी।
Published on:
17 Jan 2026 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
