AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika

IndiGo Pilot Unmatched Woman: एक महिला के डेटिंग ऐप पर इंडिगो (Indigo) पायलट से मैच होने और फिर महज एक मैसेज के बाद अनमैच हो जाने की कहानी पिछले 24 घंटों में एक्स (X) पर जमकर वायरल हो रही है। महिला ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा "भाई, अभी तक तो मेरा फ्लाइट का रिफंड नहीं आया है।" और अगले ही सेकंड में "I AM IN TEARSSS इंडिगो पायलट बॉय ने ये मैसेज आने के तुरंत बाद अनमैच कर दिया"
"इस देश में फनी औरतों के लिए कोई स्कोप नहीं है" इस पोस्ट पर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक तरफ लोग महिला के मजाक की तारीफ कर रहे हैं। दूसरी ओर कई लोग पायलट का सपोर्ट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में यूजर कमेंट करते हुए लिखते हैं, 'पायलट साहब ट्रिगर हो गए, रिफंड का जख्म अभी ताजा है', 'ये तो इंडिगो के ऑफिशियल कस्टमर केयर से भी तेज रिस्पॉन्स था।'
दूसरी तरफ कई यूजर्स पायलट के लिए कमेंट करते हुए कहते हैं, 'रोज 15-20 बार रिफंड-रिफंड सुनकर थक जाता होगा भाई', 'पहले मैसेज में 'भाई' बोल दिया, ये तो डील ब्रेकर लेवल का है', 'बेचारा पायलट सोच रहा होगा डेटिंग ऐप पर भी कस्टमर केयर बनना पड़ेगा क्या?' 'अनमैच नहीं किया तो शायद ब्लॉक करना पड़ता, उसने तो दया दिखाई।'
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
संबंधित विषय:
Published on:
23 Dec 2025 10:06 am


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।