AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
AI-generated Summary, Reviewed by Patrika
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से रक्षाबंधन के दिन बड़ी ख़बर आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ की भीषण गोलीबारी के बीच CRPF का एक जवान शहीद हो गया है। फिलहाल दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है। आतंकियों को घेरने के लिए भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ी पहुंच गई है।
यह आतंकी मुठभेड़ नियमित गश्त के दौरान शुरू हुई है। बताया जा रहा है कि उधमपुर के रामनगर के चील इलाके में सीआरपीएफ नियमित गश्त कर रही थी। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की इंस्पेक्टर कुलदीप शहीद हो गए। फिलहाल आतंकियों को घेर लिया गया है। इनके दो से तीन होने की संभावना है।
जम्मू में इन दिनों स्थानीय मदद के कारण आतंकियों की कार्रवाई बढ़ गई है। इससे पहले 7 अगस्त को भी बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले आतंकियों ने खराब मौसम और धुंध का फायदा उठाते हुए फरार हो गए थे। सैन्य सूचना के अनुसार आतंकियों का एक गुट यहां के घने जंगलों में अपना डेरा जमाए हुए है। इसे स्थानीय सहयोग मिल रही है। यह आतंकी गुज्जर-बकरवालों के कई डेरे को धमकाकर खाने का प्रबंध कर रहे हैं।
राजद के कई बड़े नेता और तेजश्री यादव की पत्नी ने कहा था कि बिहार में खेल होना अभी बाकि है। ऐसा होने के डर से ही नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के नजदीक चाणक्य होटल में रात को रुकवाया।

क्या आपको लगता है कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा?
Updated on:
20 Aug 2024 11:12 am
Published on:
19 Aug 2024 05:43 pm


यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है... यह निर्णय वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा।
हाँ, ये सोचने वाली चीज़ है
दिलचस्प विचार! आइए इस पर और चर्चा करें।