17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

icon

वीडियो

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गोवा में दो रूसी महिलाओं की हत्या, पहले लिव-इन पार्टनर का गला काटा फिर उसकी दोस्त को मारा

Goa Murder Case: गोवा के मोरजिम और अरंबोल में दो रूसी महिलाओं की हत्या के आरोप में 37 वर्षीय रूसी एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर मामले की जांच शुरू की है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jan 17, 2026

गोवा में दो रूसी महिलाओं की हत्या (AI Image)

Goa Double Murder: उत्तरी गोवा के अरंबोल और मोरजिम इलाकों में पिछले दो दिनों में दो रूसी महिलाओं की दिल दहला देने वाली हत्याओं ने सनसनी फैला दी है। पुलिस ने शुक्रवार (17 जनवरी 2026) को बताया कि दोनों हत्याओं के आरोप में 37 वर्षीय रूसी नागरिक एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रुसी महिलाओं की पहचान

पीड़ित महिलाएं भी रूसी नागरिक थीं एलेना वनीवा (37) और एलेना कस्थानोवा (37)। दोनों की उम्र एक जैसी होने के साथ-साथ आरोपी से दोनों का परिचय था। पुलिस के अनुसार, लियोनोव ने पहले 14 जनवरी की रात मोरजिम में अपनी दोस्त एलेना वनीवा के किराए के कमरे में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना रात करीब 11 बजे हुई, जिसकी जानकारी मकान मालकिन की शिकायत पर मिली।

एक दिन बाद दूसरी महिला की हत्या

अगले दिन 15 जनवरी को आरोपी मोरजिम से लगभग 8 किमी दूर अरंबोल गांव पहुंचा, जहां उसने अपनी दूसरी दोस्त (और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक लिव-इन पार्टनर) एलेना कस्थानोवा से मुलाकात की। पुलिस के मुताबिक, उसने कस्थानोवा को रस्सी जैसी चीज से बांधा और फिर गला काट दिया। दोनों शव शुक्रवार को बरामद हुए एक कमरे में सड़े-गले हालत में।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मांड्रेम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों हत्याओं की गहन जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जबकि हत्या का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 126(2) (गलत तरीके से रोकना) के तहत केस दर्ज किया गया है।